उत्तराखंड में बंद पूरी तरह विफल: सीएम

By भाषा | Updated: December 8, 2020 23:33 IST2020-12-08T23:33:10+5:302020-12-08T23:33:10+5:30

Bandh completely failed in Uttarakhand: CM | उत्तराखंड में बंद पूरी तरह विफल: सीएम

उत्तराखंड में बंद पूरी तरह विफल: सीएम

देहरादून, आठ दिसंबर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत मंगलवार को कहा कि उत्तराखंड में बंद पूरी तरह विफल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बंद का ऊधम सिंह नगर में दो-तीन जगहों पर ही असर देखा गया जबकि अन्य स्थानों पर यह बेअसर रहा।

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उत्तराखंड के किसान राज्य सरकार की नीतियों से खुश हैं और यहां का किसान पढ़ा-लिखा और समझदार है, इसलिए वह किसी के बहकावे में नहीं आया।

उन्होंने कहा कि कोई बाजार बंद नहीं रहा और यदि जबरदस्ती किसी ने बंद करने के प्रयास किए गए होंगे तो इसका संज्ञान लेकर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने किसानों से किसी भ्रम जाल में न फंसने की अपील भी की।

उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों से किसानों के हितों की रक्षा ही होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bandh completely failed in Uttarakhand: CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे