सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा पर प्रतिबंध: पूर्वांचल नव निर्माण संगठन को विरोध प्रदर्शन करने से रोका गया

By भाषा | Published: November 16, 2020 08:20 PM2020-11-16T20:20:19+5:302020-11-16T20:20:19+5:30

Ban on Chhath Puja in public places: Purvanchal Nav Nirman Sangathan prevented from holding protests | सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा पर प्रतिबंध: पूर्वांचल नव निर्माण संगठन को विरोध प्रदर्शन करने से रोका गया

सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा पर प्रतिबंध: पूर्वांचल नव निर्माण संगठन को विरोध प्रदर्शन करने से रोका गया

नयी दिल्ली, 16 नवंबर दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों और नदी के तटों पर छठ पूजा करने पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने की मांग को लेकर पूर्वांचल नव निर्माण संगठन के सदस्यों ने सोमवार को विधानसभा के पास विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें रोक दिया गया।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने पिछले सप्ताह एक आदेश में अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि नदी के तटों, मंदिरों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा नहीं की जाए।

डीडीएमए ने जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस उपायुक्तों को लोगों को अपने घरों पर त्योहार मनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा है।

पूर्वांचल नव निर्माण संगठन के अध्यक्ष संतोष झा ने कहा कि बाद में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ज्ञापन प्रस्तुत कर दिल्ली सरकार से नदी के तटों, पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा पर प्रतिबंध हटाने का आग्रह किया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें कोविड-19 के प्रसार का हवाला देते हुए विधानसभा के पास विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी।

झा ने कहा कि दिल्ली में छठ मनाने वाले ज्यादातर लोग बिहार और पूर्वांचल के हैं और वे किराए के छोटे घरों में रहते हैं।

उन्होंने कहा कि घर पर पूजा करना संभव नहीं है, क्योंकि इस पूजा में जल में खड़ा होकर सूर्य देवता को अर्घ्य दिया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ban on Chhath Puja in public places: Purvanchal Nav Nirman Sangathan prevented from holding protests

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे