बालाकोट हमलाः वायुसेना प्रमुख भदौरिया ने कहा- पाकिस्तान दोबारा गलती नहीं करे, अपना ही हेलीकॉप्टर मार गिराना ‘बड़ी चूक’ थी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 4, 2019 13:51 IST2019-10-04T13:51:14+5:302019-10-04T13:51:14+5:30

वायुसेना प्रमुख ने बालाकोट हमले के एक दिन बाद पाकिस्तान के साथ हुए हवाई संघर्ष का संदर्भ देते हुए कहा कि 27 फरवरी को अपने ही हेलीकॉप्टर को मार गिराना हमारी बड़ी गलती थी। भारतीय वायुसेना ने पिछले साल बालाकोट हमले समेत अभियान संबंधी कई उपलब्धियां हासिल कीं। भारतीय वायुसेना की अभियान संबंधी तैयारी बेहद उच्च स्तरीय हैं।

Balakot attack: Air Force Chief Bhadoria said - Pakistan should not make a mistake again, it was a 'big mistake' to kill its own helicopter | बालाकोट हमलाः वायुसेना प्रमुख भदौरिया ने कहा- पाकिस्तान दोबारा गलती नहीं करे, अपना ही हेलीकॉप्टर मार गिराना ‘बड़ी चूक’ थी

भदौरिया ने भारतीय वायुसेना के वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वायुसेना की अभियान संबंधी तैयारियां बेहद ऊंचे स्तर की हैं।

Highlightsराफेल लड़ाकू विमान और एस-400 वायु रक्षा प्रणालियों की खरीद भारतीय वायुसेना की परिचालन क्षमताओं को काफी बढ़ाएगी : वायुसेना प्रमुख भदौरिया।भारतीय वायुसेना किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है, हम पूर्व की उपलब्धियों तक ही सीमित नहीं रहते।

 वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने 27 फरवरी को कश्मीर में भारतीय वायुसेना के अपने ही हेलीकॉप्टर को मार गिराए जाने को शुक्रवार को एक “बड़ी चूक” करार दिया।

साथ ही उन्होंने कहा कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई। भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तानी सीमा के अंदर घुसकर बालाकोट में हवाई हमला किये जाने के बाद पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कश्मीर में 27 फरवरी को हमला किया। इस दौरान दोनों देशों की वायुसेना के बीच हवाई संघर्ष हुआ था।

भदौरिया ने भारतीय वायुसेना के वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वायुसेना की अभियान संबंधी तैयारियां बेहद ऊंचे स्तर की हैं और पिछले साल बालाकोट हवाई हमले समेत उसने इस दिशा में कई उपलब्धियां हासिल कीं।

उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है और वह केवल पूर्व की उपलब्धियों के गुनगान तक ही सीमित नहीं रहती। संवाददाता सम्मेलन से पहले भारतीय वायुसेना ने बालाकोट हवाई हमले के प्रतीकात्मक वीडियो क्लिप दिखाए।

भदौरिया ने कहा कि बालाकोट हवाई हमले के एक दिन बाद पाकिस्तानी वायुसेना के साथ हुए हवाई संघर्ष में पाकिस्तान का एक एफ-16 विमान मार गिराया गया था। बडगाम में 27 फरवरी की सुबह भारतीय वायुसेना द्वारा अपने ही एमआई-17 हेलीकॉप्टर को मार गिराने को लेकर उन्होंने कहा कि यह‘‘हमारी तरफ से हुई एक बड़ी गलती’’ थी।

उन्होंने कहा कि कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और वायुसेना दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई कर रही है। वायुसेना प्रमुख ने कहा कि इस मामले में दो अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।

उच्च स्तरीय जांच में अगस्त में सामने आया कि भारतीय वायुसेना की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल ने कश्मीर के बडगाम में 27 फरवरी की सुबह एमआई-17 हेलीकॉप्टर को मार गिराया था जब पाकिस्तानी और भारतीय वायुसेना के बीच हवाई संघर्ष हुआ था।

साथ ही भदौरिया ने कहा कि राफेल लड़ाकू विमान और एस-400 वायु रक्षा प्रणालियों की खरीद से भारतीय वायुसेना की अभियान संबंधी क्षमताओं में काफी इजाफा होगा। 

Web Title: Balakot attack: Air Force Chief Bhadoria said - Pakistan should not make a mistake again, it was a 'big mistake' to kill its own helicopter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे