बालाजी श्रीवास्तव ने दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में अतिरिक्त प्रभार संभाला

By भाषा | Updated: June 30, 2021 17:52 IST2021-06-30T17:52:43+5:302021-06-30T17:52:43+5:30

Balaji Srivastava takes additional charge as Delhi Police Commissioner | बालाजी श्रीवास्तव ने दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में अतिरिक्त प्रभार संभाला

बालाजी श्रीवास्तव ने दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में अतिरिक्त प्रभार संभाला

नयी दिल्ली, 30 जून वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बालाजी श्रीवास्तव ने बुधवार को एस एन श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने के बाद दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया।

बालाजी श्रीवास्तव इस समय दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त (सतर्कता) के रूप में तैनात हैं। उन्होंने इससे पहले पुडुचेरी तथा मिजोरम के पुलिस महानिदेशक और दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा व विशेष शाखा में विशेष आयुक्त के रूप में काम किया है। वह नौ साल तक कैबिनेट सचिवालय में भी सेवाएं दे चुके हैं।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक आदेश में कहा कि 1988 बैच के अरूणाचल प्रदेश -गोवा - मिजोरम - और संघ शासित प्रदेश (एजीएमटीयू) कैडर के आईपीएस अधिकारी बालाजी श्रीवास्तव राष्ट्रीय राजधानी को पूर्णकालिक पुलिस प्रमुख मिलने तक अपनी मौजूदा जिम्मेदारी के साथ दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।

एस एन श्रीवास्तव ने भी फरवरी 2020 में अतिरिक्त प्रभार के रूप में दिल्ली के पुलिस आयुक्त का कामकाज संभाला था और पिछले महीने ही उन्हें नियमित किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Balaji Srivastava takes additional charge as Delhi Police Commissioner

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे