पंजाब के फिरोजपुर से पांच बार विधायक रहे बाल मुकंद शर्मा का निधन

By भाषा | Updated: January 3, 2021 00:08 IST2021-01-03T00:08:24+5:302021-01-03T00:08:24+5:30

Bal Mukand Sharma, five-time MLA from Ferozepur, Punjab, died | पंजाब के फिरोजपुर से पांच बार विधायक रहे बाल मुकंद शर्मा का निधन

पंजाब के फिरोजपुर से पांच बार विधायक रहे बाल मुकंद शर्मा का निधन

फिरोजपुर, दो जनवरी पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा फिरोजपुर से पांच बार विधायक रहे पंडित बाल मुकंद शर्मा का शनिवार को चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर में निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार थे।

वह 90 वर्ष के थे।

शर्मा को 16 दिसंबर को पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) में भर्ती कराया गया था। वह 1969 से 1992 तक पांच बार फिरोजपुर विधानसभा सीट से विधायक रहे थे।

उन्होंने 1969 में भारतीय जनसंघ (बीजेएस) के टिकट पर पहली बार चुनाव जीता था। बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे। वर्ष 1992 में पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनने पर उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया था।

शर्मा के परिवार में चार बेटे हैं।

उनके ज्येष्ठ पुत्र गुलशन शर्मा ने बताया कि सोमवार को उनके पैतृक स्थान फिरोजपुर में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bal Mukand Sharma, five-time MLA from Ferozepur, Punjab, died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे