बघेल सोमवार को लखीमपुर खीरी जाएंगे

By भाषा | Updated: October 3, 2021 22:52 IST2021-10-03T22:52:29+5:302021-10-03T22:52:29+5:30

Baghel will visit Lakhimpur Kheri on Monday | बघेल सोमवार को लखीमपुर खीरी जाएंगे

बघेल सोमवार को लखीमपुर खीरी जाएंगे

रायपुर, तीन अक्टूबर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि वह सोमवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जाएंगे, जहां किसानों के प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़कने से आठ लोगों की मौत हो गई।

अगले साल होने जा रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बघेल को वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘किसान हूं। किसान का दर्द समझता हूं। इन कठिन परिस्थितियों में उनके साथ खड़े होने के लिए कल सुबह लखीमपुर जाऊंगा।’’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जो लोग सत्ता में हैं वे किसानों की आवाज को इस तरह नहीं दबा पाएंगे।

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने भी इस घटना को लेकर भाजपा की आलोचना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Baghel will visit Lakhimpur Kheri on Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे