भारत को 'हिन्दू राष्ट्र' बनाने पर अड़े बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री, फिर बोले- भारत बनेगा हिन्दू राष्ट्र

By रुस्तम राणा | Published: February 18, 2023 08:59 PM2023-02-18T20:59:49+5:302023-02-18T21:25:16+5:30

बागेश्वर धाम महाराज ने कहा, भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगा। विदेशी भी ऐसा देश चाहते हैं जहां हम हिंदुत्व, गर्व और जातिवाद को एक तरफ रखकर कह सकें कि हम हिंदुस्तानी हैं। हम सरकार से मांग नहीं करते, अगर कोई इसका समर्थन करता है तो हम उसका स्वागत करते हैं।

Bageshwar Dham chief Pandit Dhirendra Shastri adamant on making India a 'Hindu nation', once again said - India will become a Hindu nation | भारत को 'हिन्दू राष्ट्र' बनाने पर अड़े बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री, फिर बोले- भारत बनेगा हिन्दू राष्ट्र

भारत को 'हिन्दू राष्ट्र' बनाने पर अड़े बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री, फिर बोले- भारत बनेगा हिन्दू राष्ट्र

Highlightsबागेश्वर धाम सरकार ने मध्य प्रदेश के छतरपुर में कहा, भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगाउन्होंने कहा- हम सरकार से मांग नहीं करते, अगर कोई इसका समर्थन करता है तो हम उसका स्वागत करते हैंवहीं छत्तीसगढ़ में साधु संतों ने भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ घोषित करने की अपील की

छतरपुर (मध्य प्रदेश): भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने को लेकर बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री अड़े हुए हैं। शनिवार को उन्होंने मध्य प्रदेश के छतरपुर में मीडिया के सामने एकबार फिर से भारत को 'हिंदू राष्ट्र' बनाने की बात कही है। उन्होंने कहा, भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगा। विदेशी भी ऐसा देश चाहते हैं जहां हम हिंदुत्व, गर्व और जातिवाद को एक तरफ रखकर कह सकें कि हम हिंदुस्तानी हैं। हम सरकार से मांग नहीं करते, अगर कोई इसका समर्थन करता है तो हम उसका स्वागत करते हैं।

वहीं छत्तीसगढ़ में सामाजिक समरसता का संदेश देने और भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ घोषित करने की अपील को लेकर साधु-संतों ने शनिवार को पदयात्रा की शुरुआत की। अखिल भारतीय संत समिति की छत्तीसगढ़ इकाई के तत्वावधान में हो रही राज्यव्यापी पदयात्रा को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) का समर्थन प्राप्त है। 

विश्व हिंदू परिषद के एक पदाधिकारी ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर दंतेवाड़ा समेत चार स्थानों से शुरू हुई ‘हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा’ 19 मार्च को राजधानी रायपुर में संतों की एक विशाल सभा के साथ संपन्न होगी। दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी मंदिर में पदयात्रा की शुरुआत के मौके पर संवाददाताओं से बात करते हुए विहिप की छत्तीसगढ़ इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा ने कहा कि पदयात्रा का उद्देश्य सामाजिक सद्भावना फैलाना और हिंदू धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। 

वर्मा ने बताया कि इसके अलावा यात्रा के दौरान साधु-संत लोगों से भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने में योगदान देने की अपील भी करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘भारत को विभाजन (1947 में) के बाद एक हिंदू राष्ट्र के रूप में घोषित किया जाना चाहिए था, लेकिन दुर्भाग्य से इसे एक धर्मनिरपेक्ष देश के रूप में मान्यता दी गई थी। यह दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जिसकी पहचान हिंदुओं के देश के रूप में है। संत चाहते हैं कि सभी हिंदू योगदान दें और देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की अपील करें।’’ 

वर्मा ने कहा कि पदयात्रा के दौरान ‘‘धर्मांतरण, लव जिहाद, गौहत्या’’ और इस तरह की अन्य गतिविधियों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रा 19 मार्च को रायपुर में समाप्त होने से पहले लगभग 700 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। 

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: Bageshwar Dham chief Pandit Dhirendra Shastri adamant on making India a 'Hindu nation', once again said - India will become a Hindu nation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे