Badrinath-Kedarnath Weather: 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम कपाट खुलेंगे, बारिश और हिमपात से तैयारी में बाधा, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 20, 2023 09:45 PM2023-04-20T21:45:50+5:302023-04-20T21:47:08+5:30

Badrinath-Kedarnath Weather: गढ़वाल हिमालय के चारधामों के नाम से विख्यात गंगोत्री और यमुनोत्री श्रद्धालुओं के लिए अक्षय तृतीया के पर्व पर 22 अप्रैल को खुल रहे हैं।

Badrinath-Kedarnath Weather rains heavy snowfall in Badrinath Kedarnath Dham 25-27 april see video | Badrinath-Kedarnath Weather: 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम कपाट खुलेंगे, बारिश और हिमपात से तैयारी में बाधा, देखें वीडियो

धाम और चारों तरफ पहाड़ियों पर बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है।

Highlightsधाम और चारों तरफ पहाड़ियों पर बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है।पांच दिन बाद शुरू होने वाली चारधाम यात्रा की तैयारियों में बाधा आ रही है।सर्द हवाओं के चलते चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में तापमान काफी नीचे आ गया है।

Badrinath-Kedarnath Weather: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ में बारिश और भारी बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ धाम कपाट 25 अप्रैल से खुल रहे हैं। चमोली जिले में लगातार हो रही बारिश से बदरीनाथ धाम में भारी बर्फबारी हुई है। धाम और चारों तरफ पहाड़ियों पर बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है।

उत्तराखंड में गढ़वाल हिमालय में बदरीनाथ और केदारनाथ की उंची पहाड़ियों पर बृहस्पतिवार को ताजा बर्फवारी तथा निचले इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होने से पांच दिन बाद शुरू होने वाली चारधाम यात्रा की तैयारियों में बाधा आ रही है। अधिकारियों ने बताया कि हिमपात, बारिश और सर्द हवाओं के चलते चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में तापमान काफी नीचे आ गया है।

चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ 27 अप्रैल को जबकि रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुल रहे हैं। गढ़वाल हिमालय के चारधामों के नाम से विख्यात अन्य दो धाम, गंगोत्री और यमुनोत्री श्रद्धालुओं के लिए अक्षय तृतीया के पर्व पर 22 अप्रैल को खुल रहे हैं ।

केदारनाथ और उसके आसपास के इलाकों में ताजा हिमपात होने से धाम को जाने वाला पैदल रास्ता फिर बर्फ की चादर से ढ़क गया है। यात्रा व्यवस्थाओं के लिए तैयारियां में जुटे कार्मिक खराब मौसम के कारण सही ढंग से कार्य नहीं कर पा रहे हैं। चारधाम यात्रा शुरू होने से ठीक पहले रास्तों पर बर्फ जमाव ने अधिकारियों को चिंता में डाल दिया है ।

रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि केदारनाथ धाम में बारिश एवं भारी बर्फबारी के कारण भैरव हिमनद के समीप रास्ता आवागमन के लिए अवरूद्ध हो गया है। उन्होंने बताया कि बर्फबारी रूकने पर श्रमिको द्बारा अवरुद्ध मार्ग से पुनः बर्फ हटाने की कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

इस बीच, मौसम खराब होने के कारण उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) का चमोली जिले का प्रस्तावित दौरा रद्द हो गया । जिला प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल नैनीसैंण में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज के प्लेटिनम जुबली समारोह में हिस्सा लेने आने वाले थे लेकिन दौरा रद्द होने के बाद उन्होंने कार्यक्रम को वर्चुअल तरीके से संबोधित किया। 

Web Title: Badrinath-Kedarnath Weather rains heavy snowfall in Badrinath Kedarnath Dham 25-27 april see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे