लाइव न्यूज़ :

बुरे फंसे पूर्व सीएम अजीत जोगी और उनके विधायक पुत्र अमित, नौकर को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

By भाषा | Updated: January 17, 2020 14:00 IST

बिलासपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख व मरवाही क्षेत्र के विधायक अजीत जोगी और उनके पुत्र अमित जोगी के खिलाफ सिविल लाइन थाना में गुरुवार देर रात नौकर को आत्महत्या के लिए उकसाने का अपराध दर्ज किया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देमरवाही सदन में बुधवार को उनके एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। संतोष कौशिक (30 वर्ष) के भाई कृष्ण कुमार कौशिक ने पुलिस थाने में लिखित शिकायत की थी।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनके पुत्र अमित जोगी के खिलाफ नौकर को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।

बिलासपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख व मरवाही क्षेत्र के विधायक अजीत जोगी और उनके पुत्र अमित जोगी के खिलाफ सिविल लाइन थाना में गुरुवार देर रात नौकर को आत्महत्या के लिए उकसाने का अपराध दर्ज किया गया है।

जोगी के बिलासपुर स्थित आवास मरवाही सदन में बुधवार को उनके एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि जोगी के निवास में आत्महत्या करने वाले संतोष कौशिक (30 वर्ष) के भाई कृष्ण कुमार कौशिक ने पुलिस थाने में लिखित शिकायत की थी कि उसके भाई पर चोरी का इल्जाम लगाया गया था और उसे प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसके कारण उसने परेशान होकर आत्महत्या कर ली।

कृष्ण कुमार ने सीधे तौर पर अपने भाई की मौत के लिए जोगी पिता-पुत्र को जिम्मेदार ठहराया है। अग्रवाल ने बताया कि मृतक संतोष के भाई कृष्ण कुमार की शिकायत के आधार पर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनके पुत्र अमित जोगी के खिलाफ धारा 306,34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार संतोष कौशिक बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के रमतला गांव का निवासी था और पिछले चार वर्षों से मरवाही सदन में घरेलू कार्य कर रहा था। संतोष ने जोगी निवास के परिसर में स्थित वाहनों के पार्किंग स्थल के करीब पोर्च में फांसी लगाई थी। घटना के समय एक होमगार्ड का जवान सहित कुल चार लोग बंगले में मौजूद थे। गुरूवार को दोपहर संतोष के गृहग्राम के पास सेंदरी क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर उसके परिजनों और ग्रामीणों ने चक्का जाम किया था।

ग्रामीण, मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और ख़ुदकुशी के लिए जिम्मेदार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इधर अजीत जोगी के पुत्र तथा पूर्व विधायक अमित जोगी ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध कहा है। जोगी ने एक बयान जारी कर कहा है कि पीड़ित परिवार के साथ उनकी पूरी सहानुभूति है।

जोगी परिवार का इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा है कि राजनीतिक प्रतिशोध से सत्ताधारी दल के इशारे पर देर रात उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, इसलिए वह इस मामले की न्यायिक, मजिस्ट्रेट अथवा सीबीआई से जांच की मांग करते हैं। जोगी ने कहा है कि उनके लिए सभी न्यायिक विकल्प खुले हुए हैं। 

टॅग्स :छत्तीसगढ़अजीत जोगीकांग्रेसभूपेश बघेलभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की