लाइव न्यूज़ :

बछवाड़ा विधानसभा सीटः ‘इंडिया’ गठबंधन में टक्कर, कांग्रेस के प्रकाश गरीब दास के सामने भाकपा के पूर्व विधायक अवधेश राय

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 17, 2025 15:32 IST

Bachhwara Assembly seat: कांग्रेस ने बृहस्पतिवार देर रात बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी करते हुए 48 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए।

Open in App
ठळक मुद्देसंभावना है कि भाकपा प्रत्याशी राय अंततः नाम वापस ले सकते हैं।कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान (कदवा) को फिर से टिकट दिया गया है।दूसरे चरण के लिए यह तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

पटनाः बिहार के बेगूसराय जिले की बछवाड़ा विधानसभा सीट पर आगामी चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन के दो सहयोगियों के बीच ‘मैत्रीपूर्ण मुकाबला’ देखने को मिल सकता है, क्योंकि कांग्रेस ने अपने युवा नेता प्रकाश गरीब दास को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के पूर्व विधायक अवधेश राय ने भी इसी सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, पार्टी नेतृत्व अपने गठबंधन सहयोगियों राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और वाम दलों के साथ बातचीत कर रहा है और संभावना है कि भाकपा प्रत्याशी राय अंततः नाम वापस ले सकते हैं।

कांग्रेस ने बृहस्पतिवार देर रात बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी करते हुए 48 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। इसमें पार्टी के मौजूदा विधायक और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम (कुटुंबा) तथा कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान (कदवा) को फिर से टिकट दिया गया है।

पार्टी ने यह सूची ‘महागठबंधन’ के अन्य घटकों, जिनमें राजद शामिल है, के साथ सीट बंटवारे की प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही जारी कर दी। पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है, जबकि दूसरे चरण के लिए यह तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

‘इंडिया’ गठबंधन के सूत्रों के मुताबिक, राजद ने कांग्रेस की 61 सीटों की मांग को स्वीकार कर लिया है और कुछ महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्रों को लेकर अभी बातचीत जारी है, जिन पर कांग्रेस विशेष रूप से जोर दे रही है। सूत्र ने कहा, “स्थिति तब और स्पष्ट होगी जब कांग्रेस के साथ ‘महागठबंधन’ के अन्य घटक दल भी शेष सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की नई सूची जारी करेंगे।”

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से वह केवल 19 पर जीत हासिल कर पाई थी। बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। 

टॅग्स :बिहार विधानसभा चुनाव 2025कांग्रेसतेजस्वी यादवसीपीआईएम
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती