बाबरी मस्जिद-राम जन्म भूमि मामलाः मुख्य वादी में शामिल इकबाल अंसारी पर महिला ने किया हमला, सुरक्षाकर्मी ने बचाया

By भाषा | Published: September 3, 2019 06:35 PM2019-09-03T18:35:13+5:302019-09-03T18:35:13+5:30

अंसारी ने बताया, ‘‘ इसके बाद उन्होंने मुझ पर हमला किया, लेकिन मेरे सुरक्षा कर्मी ने मुझे बचा लिया।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें हमले में चोट नहीं आई है। फैज़ाबाद के पुलिस अधीक्षक (नगर) विजय पाल सिंह ने कहा, ‘‘ हमने उन्हें हिरासत में ले लिया है।’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है तो उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आपको बता दूंगा।’’

Babri Masjid-Ram Janmabhoomi case: woman attacked Iqbal Ansari, who was included in the main plaintiff, was saved by security personnel | बाबरी मस्जिद-राम जन्म भूमि मामलाः मुख्य वादी में शामिल इकबाल अंसारी पर महिला ने किया हमला, सुरक्षाकर्मी ने बचाया

जब उनसे पूछा गया कि क्या पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है तो उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आपको बता दूंगा।’’

Highlightsउन्होंने कहा, ‘‘ महिला ने वर्तिका सिंह के तौर पर खुद का परिचय दिया और दावा किया कि वह अंतरराष्ट्रीय शूटर है।उन्होंने मुझसे कहा कि मैं विवाद में से अपना दावा वापस ले लूं और ऐसा नहीं करने पर उसने धमकी दी कि वह मुझे गोली मार देगी।

बाबरी मस्जिद-राम जन्म भूमि मामले में मुख्य वादियों में शामिल इकबाल अंसारी पर मंगलवार को उनके पर ही कथित रूप से हमला किया गया।

अंसारी ने दावा किया कि उन्हें धमकी दी गई है कि अगर उन्होंने मामला वापस नहीं लिया तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। उनके सुरक्षाकर्मी ने उन्हें हमलावरों से बचाया। पुलिस ने हमलावरों को हिरासत में ले लिया है। अंसारी ने बताया कि मंगलवार दोपहर एक व्यक्ति और महिला उनके आवास पर आए।

उन्होंने कहा, ‘‘ महिला ने वर्तिका सिंह के तौर पर खुद का परिचय दिया और दावा किया कि वह अंतरराष्ट्रीय शूटर है। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं विवाद में से अपना दावा वापस ले लूं और ऐसा नहीं करने पर उसने धमकी दी कि वह मुझे गोली मार देगी।’

अंसारी ने बताया, ‘‘ इसके बाद उन्होंने मुझ पर हमला किया, लेकिन मेरे सुरक्षा कर्मी ने मुझे बचा लिया।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें हमले में चोट नहीं आई है। फैज़ाबाद के पुलिस अधीक्षक (नगर) विजय पाल सिंह ने कहा, ‘‘ हमने उन्हें हिरासत में ले लिया है।’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है तो उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आपको बता दूंगा।’’

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में सुन्नी वक्फ बोर्ड और अन्य मुस्लिम पक्षकारों की तरफ से मुकदमा लड़ने पर वरिष्ठ वकील राजीव धवन को कथित रूप से धमकाने पर दो व्यक्तियों से जवाब तलब किया है।

Web Title: Babri Masjid-Ram Janmabhoomi case: woman attacked Iqbal Ansari, who was included in the main plaintiff, was saved by security personnel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे