Babarpur Assembly seat Result: गोपाल राय भारी मतों जीते, बीजेपी के नरेश गौड़ हारे

By धीरज पाल | Published: February 11, 2020 07:41 AM2020-02-11T07:41:25+5:302020-02-11T16:29:24+5:30

Babarpur Assembly seat Result live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझान आने शुरू हो चुके हैं। बाबरपुर सीट पर आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय की टक्कर बीजेपी के नरेश गौड़ से हैं।

Babarpur Assembly seat Result live update aap gopal rai BJP congress winner loser | Babarpur Assembly seat Result: गोपाल राय भारी मतों जीते, बीजेपी के नरेश गौड़ हारे

Babarpur Assembly seat Result live:

Highlightsबीजेपी प्रत्याशी नरेश गौड़ बाबरपुर सीट से 4 बार विधायक रह चुके हैं।दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्ट ने 67 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी।

दिल्ली विधानसभा की बाबरपुर सीट पर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां आम आदमी पार्टी से गोपाल राय चुनावी मैदान में हैं जो केजरीवाल सरकार में  रोजगार, विकास, श्रम, सामान्य प्रशासन और सिंचाई मंत्री हैं। बीजेपी ने एक बार फिर नरेश गौड़ को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस से अन्वीक्षा त्रिपाठी जैन चुनावी मैदान में हैं। 

बाबरपुर विधानसभा सीट रिजल्ट के लाइव अपडेट्स...

- गोपाल राय 19500 वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी के नरेश गौड़ 9000 से अधिक वोटों से आगे हैं।
- गोपाल राय आगे चल रहे हैं। वहीं, बीजेपी के नरेश गौड़ पीछे चल रहे हैं। 
- इस सीट पर आप से  गोपाल राय, बीजेपी से नरेश गौड़ और कांग्रेस से अन्वीक्षा त्रिपाठी जैन चुनावी मैदान में हैं। 
-  बाबरपुर विधानसभा सीट से मतगणना जारी हो चुका है।

साल 2015 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप नेता गोपाल राय ने बीजेपी के नरेश गौड़ को भारी मतों से पराजित किया था। गोपाल राय को 76179 वोट मिले थे। जबकि नरेश गौड़ 40908 वोट ही हासिल कर सके। दिलचस्प बात यह है कि नरेश गौड़ यहां से 4 बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जाकिर खान को हराया था। 

दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020:  62.59 फीसदी हुआ मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के लिए 8 फरवरी को वोटिंग हुए थे। चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान 62.59 प्रतिशत हुआ था। साल  2015 में विधानसभा चुनाव में 67.47 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान एक ही चरण में हुआ था। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित हैं। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है।

पिछले दिल्ली विधानसभा चुनाव में  AAP को मिली थीं 67 सीटें

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्ट ने 67 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी। दिल्ली 70 सीटों में आप को 67 सीटें, बीजेपी को तीव, कांग्रेस को 0 सीटें मिली थी। AAP को जहां 54.3 फीसदी वोट मिले तो वहीं बीजेपी को 32.2 और कांग्रेस को सिर्फ 9.7 फीसदी वोट मिले थे।

Web Title: Babarpur Assembly seat Result live update aap gopal rai BJP congress winner loser

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे