रामलला के दर्शन के बाद उद्धव ठाकरे का बीजेपी से सवाल- हर बार कहते हैं कि मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन कब?
By आदित्य द्विवेदी | Updated: November 25, 2018 11:11 IST2018-11-25T11:11:17+5:302018-11-25T11:11:17+5:30
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को अयोध्या में रामलला के दर्शन किए। उन्होंने अपनी यात्रा को सफल बताया।

रामलला के दर्शन के बाद उद्धव ठाकरे का बीजेपी से सवाल- हर बार कहते हैं कि मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन कब?
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को रामलला के दर्शन करने के बाद बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हर बार कहते हैं कि मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन कब? उन्होंने कहा, 'मैंने सुना था कि सीएम योगी जी ने कहा कि मंदिर था, है और रहेगा। ये तो हमारी धरना है, हमारी भावना है। दुख इस बात का है कि वो दिख नहीं रहा, वो मंदिर दिखेगा कब। जल्द से जल्द उसका निर्माण होना चाहिए।' उद्धव ठाकरे शनिवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्या पहुंचे थे। उन्होंने यहां साधु-संतो से मुलाकात के बाद आशीर्वाद भी लिया।
जरूर पढ़ेंः- LIVE: अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद की धर्मसभा से लोग आशंकित, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात
उद्धव ठाकरे की प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रमुख बातेंः-
- मैं जब आज मंदिर दर्शन करने गया तो लगा मंदिर जा रहा हूं या कोई जेल?
- सरकार को हिंदुओं की भावना से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।
- सरकार राम मंदिर के लिए अध्यादेश लाए। शिवसेना उसके साथ है।
- हिंदू ताकतवर हो गया है अब मार नहीं खाएगा।
- जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण हो।
- सरकार बने या ना बने लेकिन मंदिर जरूर बनेगा।
- ये सरकार मजबूत है। ये मंदिर नहीं बनाएगी तो कौन बनाएगा?
- सरकार को हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।
Saints who blessed me y'day,I'd told them that the work which we're about to begin can't be done without their blessings.I've no hidden agenda in coming to Ayodhya.I've come to express sentiments of all Indians&Hindus across world.All are waiting for #RamTemple: Uddhav Thackeray pic.twitter.com/gdnVCvOhoy
— ANI UP (@ANINewsUP) November 25, 2018
उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर मामला अदालत के पास ही जाना है तो चुनाव के प्रचार के दरमियान उसे इस्तेमाल ना करें और बता दो कि भाइयों और बहनों हमें माफ करो ये भी हमारा एक चुनावी जुमला था। हिंदुओं और उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ ना करें यही कहने मां यहां आया हूं।