लाइव न्यूज़ :

Ram mandir: सामान्य हुई व्यवस्था, श्रद्धालुओं ने आसानी से रामलला के दर्शन किए, मोबाइल और बैग साथ ले जाने की अनुमति नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 24, 2024 20:25 IST

जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं को मोबाइल, बैग आदि साथ नहीं ले जाने दिया। इससे पहले मोबाइल साथ ले जाने की छूट से भी अव्यवस्था की स्थिति बनी थी। बुधवार को अयोध्या में दर्शन की इच्छुक सभी लोगों को दर्शन की व्यवस्था कराई गई।

Open in App
ठळक मुद्दे श्रद्धालुओं को दो-दो सौ की टोली में दर्शन के लिए भेजा गया मोबाइल, बैग आदि साथ नहीं ले जाने दियाजिला प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की थी

Ayodhya Ram mandir: राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद दूसरे दिन बुधवार, 24 जनवरी को सामान्य ढंग से दर्शनार्थियों ने प्रभु श्री राम लला का दर्शन किया और अपने गंतव्य को प्रस्थान कर गए। दर्शन के कार्यक्रम में मंगलवार, 23 जनवरी को हुई अव्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की थी और श्रद्धालुओं को दो-दो सौ की टोली में दर्शन के लिए भेजते रहे जिससे  दर्शनार्थियों को समस्या नहीं हुई। 

जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं को मोबाइल, बैग आदि साथ नहीं ले जाने दिया। इससे पहले मोबाइल साथ ले जाने की छूट से भी अव्यवस्था की स्थिति बनी थी। बुधवार को अयोध्या में दर्शन की इच्छुक सभी लोगों को दर्शन की व्यवस्था कराई गई। जिला प्रशासन द्वारा अयोध्या जनपद की सीमा सील कर दी गई है जो अभी तक जारी है। इस कारण बाहर से कोई श्रद्धालु नहीं आ सका। 

अयोध्यावासी का आधार कार्ड दिखाकर ही व्यक्ति को अयोध्या में प्रवेश दिया जा रहा है। भीषण ठंड के बावजूद श्रद्धालु में उत्साह गजब का दिख रहा है। बरसते ओस के बीच श्रद्धालु दर्शन के लिए लाइन में लगे हुए हैं। दो लाइनों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को भेजने का क्रमजारी रहा। सूत्रों का कहना है कि दर्शनार्थियों के लिए जिक जैक लोहे का रास्ता बनाना पड़ेगा जिसकी तैयारी चल रही है। 

दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल अयोध्या में कैंप कर रहे हैं उन्होंने आने वाले श्रद्धालुओं और पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए निर्माणाधीन  टेंट सिटी का भी निरीक्षण किया और बैठक करके अलग-अलग जिम्मेदारी आवंटित की गई है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आने वाले श्रद्धालुओं के सामान रखने के लिए अमानती गृह का भी संचालन शुरू कर दिया है।

अब किसी भी श्रद्धालुओं को मोबाइल फोन अथवा अन्य सामान लेकर अंदर जाने की अनुमति नहीं मिल रही है। पुलिस छानबीन के बाद ही श्रद्धालु को अंदर भेज रही है दूसरी तरफ अयोध्या धाम में राम कथा पार्क और तुलसी उद्यान में विदेशी रामलीलाओं का मंचन आज से प्रारंभ हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज अयोध्या दौर था परंतु उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया है अब उन्हें 29, 30 के आसपास आने की संभावना व्यक्त की जा रही है।  

टॅग्स :राम मंदिरअयोध्याLord Ramराम जन्मभूमि
Open in App

संबंधित खबरें

भारतराम मंदिर में ध्वज फहराने पर पाक की टिप्पणी पर भारत ने की कड़ी निंदा, कहा- 'उपदेश देने का कोई नैतिक आधार नहीं'

भारतVIDEO: राम मंदिर के लिए बलिदान देने वाले लोगों की आत्मा को आज ध्वजारोहण के बाद शांति मिली होगी, भागवत

भारतVIDEO: भारत को गुलामी की मानसिकता से मुक्त करके रहेंगे, ध्वजारोहण के बाद बोले पीएम मोदी

भारतVIDEO: अयोध्या ध्वजारोहण समारोह के बाद पूर्व बीजेपी सांसद रामविलास दास वेदांती खुशी से झूम-झूमकर नाचते दिखे

भारतकई लोगों ने सपना देखा था, अपनी जान दी?, मोहन भागवत ने कहा-राम मंदिर बलिदान देने वाले लोगों की आत्मा को शिखर पर ध्वजारोहण के बाद मिली शांति, वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"