अयोध्या मंडल के कृषि उपनिदेशक निलम्बित

By भाषा | Updated: June 20, 2021 18:11 IST2021-06-20T18:11:06+5:302021-06-20T18:11:06+5:30

Ayodhya Mandal's deputy director of agriculture suspended | अयोध्या मंडल के कृषि उपनिदेशक निलम्बित

अयोध्या मंडल के कृषि उपनिदेशक निलम्बित

लखनऊ, 20 जून उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अयोध्या मंडल के कृषि उपनिदेशक को शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है।

कृषि मंत्री ने रविवार को जारी बयान में बताया कि अयोध्या मंडल के उपनिदेशक कृषि अशोक कुमार से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की संख्या एवं लंबित मामलों की जानकारी मांगी गयी थी, जो वह नहीं दे सके। इसके अतिरिक्त उन्हें खरीफ क्लस्टर की भी जानकारी नहीं होने के कारण अनुशासनात्मक कार्यवाही के तहत उन्हें निलंबित किया गया है।

शाही ने बताया कि अशोक कुमार के कार्य एवं शासकीय योजनाओं, लाभार्थियों एवं लंबित मामलों की जानकारी के अभाव से परिलक्षित हो रहा है कि वह शासकीय दायित्वों के निर्वहन में रुचि नहीं ले रहे हैं और लापरवाही बरत रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों ने भी ऐसी शिकायतें की हैं कि वे कार्यालय में बहुत कम बैठते हैं और इस कारण किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता और वर्षों से एक सीट पर बैठे बाबू अनावश्यक किसानों को परेशान करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ayodhya Mandal's deputy director of agriculture suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे