अयोध्या विवाद में संतुष्टिपूर्ण फैसले की उम्मीद, सभी लोग संयम बरतें: रविशंकर

By भाषा | Published: November 6, 2019 06:48 AM2019-11-06T06:48:53+5:302019-11-06T06:49:08+5:30

रविशंकर ने रतलाम जिले के सैलाना में एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान सोमवार को संवाददाताओं से कहा, "मेरी उम्मीद है कि (अयोध्या मामले में) जो भी फैसला आयेगा, वह बहुत तृप्तिकर रहेगा और इससे सबको संतुष्टि होगी।"

Ayodhya dispute: Hope for a satisfactory decision, everyone should be restrained, says Ravi Shankar | अयोध्या विवाद में संतुष्टिपूर्ण फैसले की उम्मीद, सभी लोग संयम बरतें: रविशंकर

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsश्री श्री रविशंकर ने इंदौर में विद्यार्थियों के एक कार्यक्रम में मंगलवार रात कहा, "अयोध्या मामले में जो भी फैसला आये, सभी लोगों को संयम बरतना चाहिये।" 63 वर्षीय आध्यात्मिक गुरु अयोध्या विवाद में उच्चतम न्यायालय की गठित तीन सदस्यीय मध्यस्थता समिति में शामिल थे।

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान उम्मीद जतायी है कि अयोध्या विवाद के मुकदमे में शीर्ष न्यायालय का संभावित फैसला सबके लिये "संतुष्टिपूर्ण" होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि संभावित फैसले के मद्देनजर सभी लोगों से संयम बरतना चाहिये। रविशंकर ने रतलाम जिले के सैलाना में एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान सोमवार को संवाददाताओं से कहा, "मेरी उम्मीद है कि (अयोध्या मामले में) जो भी फैसला आयेगा, वह बहुत तृप्तिकर रहेगा और इससे सबको संतुष्टि होगी।"

उन्होंने इंदौर में विद्यार्थियों के एक कार्यक्रम में मंगलवार रात कहा, "अयोध्या मामले में जो भी फैसला आये, सभी लोगों को संयम बरतना चाहिये।"

गौरतलब है कि 63 वर्षीय आध्यात्मिक गुरु अयोध्या विवाद में उच्चतम न्यायालय की गठित तीन सदस्यीय मध्यस्थता समिति में शामिल थे।

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने समिति की इस रिपोर्ट का दो अगस्त को संज्ञान लिया था कि अयोध्या विवाद का सर्वमान्य हल खोजने के पैनल के प्रयास विफल हो गये हैं। इसके बाद शीर्ष अदालत ने मामले की रोजाना सुनवाई का निर्णय किया था।

Web Title: Ayodhya dispute: Hope for a satisfactory decision, everyone should be restrained, says Ravi Shankar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे