दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाने की कोशिश, आरोपी हिरासत में

By भाषा | Updated: March 5, 2021 22:23 IST2021-03-05T22:23:32+5:302021-03-05T22:23:32+5:30

Attempt to burn the rape victim alive, accused in custody | दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाने की कोशिश, आरोपी हिरासत में

दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाने की कोशिश, आरोपी हिरासत में

जयपुर, पांच मार्च राजस्थान के हनुमानगढ जिले में 33 वर्षीय बलात्कार पीड़िता को उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी ने कथित रूप से जिंदा जलाने की कोशिश की। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

स्थानीय थाने के प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह हुई इस घटना में महिला बुरी तरह झुलस गई है। उसे बीकानेर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि महिला के साथ 2018 में बलात्कार करने के आरोपी प्रदीप विश्नोई को इस मामले में हिरासत में लिया गया है। इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज देखने के साथ जांच की जा रही है, आरोप सही पाये जाने पर विश्नोई को गिरफ्तार किया जाएगा।

घटना पर राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि इस तरह का अपराध करने वालो को मौत की सजा जैसी कड़ी सजा मिलनी चाहिए। जयपुर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘सरकार की प्राथमिकता पीड़िता की जान बचाना है। ऐसी घटनाओं के दोषियों को मृत्युदंड मिलना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में राजनीति नहीं होनी चाहिए।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया है, ‘‘हनुमानगढ़ में दुष्कर्म के मामले में जमानत पर चल रहे एक बदमाश द्वारा पीड़िता को आग के हवाले कर देने की घटना बेहद निंदनीय है। आखिर कब तक कांग्रेस सरकार के कुशासन में हमारी बहन-बेटियां हैवानों की गंदी नियत का शिकार होती रहेंगी?’’

नाबालिग बच्ची की मां, पीड़िता अपने पति के के साथ विवाद के बाद अपनी नानी के साथ रह रही थी।

प्राप्त तहरीर के आधार पर थानाधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार तडके एक व्यक्ति उनके मकान में घुसा और बाहर से कमरे में मिट्टी का तेल छिड़क कर दरवाजा खटखटाया। जैसे ही पीड़ित महिला बाहर निकली उसने जलता हुआ लकड़ी का टुकड़ा उसकी ओर फेंका। इससे आग लगने से महिला बुरी तरह झुलस गई।

उन्होंने बताया कि पीड़िता की नानी ने आरोप लगाया कि उनकी नातिन को उसके साथ बलात्कार करने के आरोपी विश्नोई ने जलाने का प्रयास किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि महिला ने आरोपी विश्नोई के खिलाफ 2018 में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Attempt to burn the rape victim alive, accused in custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे