पाकिस्तान में गुरद्वारे पर हमला दिखाता है कि भारत में सीएए जरूरी है: राजीव प्रताप रूडी

By भाषा | Updated: January 5, 2020 20:40 IST2020-01-05T20:40:31+5:302020-01-05T20:40:31+5:30

पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरद्वारे को सिखों के पवित्रतम स्थानों में से एक बताते हुए रूडी ने कहा कि हालिया हमले और लाहौर के पास की गई तोड़फोड़ ने समुदाय की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है। उन्होंने कहा, “ये सभी (घटनाएं) दिखाती हैं कि सीएए हमारे देश में जरूरी है।”

Attack on gurdwaras in Pakistan shows that CAA is necessary in India: Rajiv Pratap Rudy | पाकिस्तान में गुरद्वारे पर हमला दिखाता है कि भारत में सीएए जरूरी है: राजीव प्रताप रूडी

पाकिस्तान में गुरद्वारे पर हमला दिखाता है कि भारत में सीएए जरूरी है: राजीव प्रताप रूडी

भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रूडी ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार किसी भी परिस्थिति में संशोधित नागरिकता कानून को निरस्त नहीं करेगी। साथ ही कहा पाकिस्तान में गुरद्वारे पर पथराव और हालिया हिंसा दिखाती है कि नया कानून कितना जरूरी है।

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में शामिल होने ओडिशा पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग कानून पर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं वे कभी सफल नहीं होंगे।

पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरद्वारे को सिखों के पवित्रतम स्थानों में से एक बताते हुए रूडी ने कहा कि हालिया हमले और लाहौर के पास की गई तोड़फोड़ ने समुदाय की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है। उन्होंने कहा, “ये सभी (घटनाएं) दिखाती हैं कि सीएए हमारे देश में जरूरी है।”

भाजपा सांसद ने कहा, “सीएए को लागू करने से मोदी सरकार के एक इंच भी पीछे हटने का सवाल नहीं उठता।” संशोधित कानून का विरोध करने वालों पर निशाना साधते हुए रूडी ने कहा कि नये नागरिकता कानून के खिलाफ विधानसभा में किसी तरह का प्रस्ताव लाने का प्रयास “असंवैधानिक” था।

Web Title: Attack on gurdwaras in Pakistan shows that CAA is necessary in India: Rajiv Pratap Rudy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे