, गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने आपराधिक घटनाओं में शामिल रणदीप भाटी गिरोह के सक्रिय सदस्य योगेश डाबरा के भाई और साले की दो करोड़ 26 लाख 90 हजार कीमत के 16 वाहनों को कुर्क किया है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर के विशेष न्यायालय द्वारा गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14 (1) के तहत पारित आदेश का अनुपालन करते हुए जारचा थाने की पुलिस ने रणदीप भाटी गिरोह के सक्रिय सदस्य योगेश डाबरा के भाई सुंदर के पांच तथा उसके साले हरेंद्र के 11 वाहनों को कुर्क किया है। उन्होंने बताया कि माफियाओं के खिलाफ जारी कार्रवाई के तहत अब तक 150 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति गौतमबुद्ध नगर पुलिस कुर्क कर चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।