बाड़मेर में सहायक अभियंता पांच लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 28, 2021 23:14 IST2021-07-28T23:14:44+5:302021-07-28T23:14:44+5:30

Assistant Engineer arrested for taking bribe of five lakh rupees in Barmer | बाड़मेर में सहायक अभियंता पांच लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

बाड़मेर में सहायक अभियंता पांच लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 28 जुलाई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने बुधवार को एक सहायक अभियंता को शिकायतकर्ता से पांच लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि आरोपी सोहनलाल पंचायत समिति धोरीमन्ना में जल ग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग में सहायक अभियंता है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी कंपनियों के विभिन्न विकास कार्यों के बिल भुगतान के एवज में 10 प्रतिशत कमीशन के हिसाब से आरोपी सहायक अभियंता सोहनलाल व पंचायत समिति धनाउ के सहायक अभियंता मानाराम उससे पहले ही 16 लाख रुपये वसूल चुके हैं। अब ये दोनों पांच लाख रुपये की और रिश्वत मांगकर उसे परेशान कर रहे हैं।

एसीबी की टीम ने बुधवार को आरोपी सहायक अभियंता सोहनलाल को शिकायतकर्ता से पांच लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं, दूसरा आरोपी सहायक अभियंता मानाराम मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के निवास व अन्य परिसरों की तलाशी ली जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assistant Engineer arrested for taking bribe of five lakh rupees in Barmer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे