बेटी का शव कंधे पर रखकर ले जाने वाले व्यक्ति को 50,000 रुपए की सहायता मुहैया कराई गई

By भाषा | Updated: May 21, 2021 09:49 IST2021-05-21T00:15:04+5:302021-05-21T09:49:30+5:30

Assistance of Rs 50,000 provided to the person carrying the dead body of the daughter | बेटी का शव कंधे पर रखकर ले जाने वाले व्यक्ति को 50,000 रुपए की सहायता मुहैया कराई गई

बेटी का शव कंधे पर रखकर ले जाने वाले व्यक्ति को 50,000 रुपए की सहायता मुहैया कराई गई

Highlightsपंजाब के जालंधन जिला प्रशासन ने व्यक्ति को 50,000 रुपए की आर्थिक मदद कीवीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान दिलीप कुमार के रूप में की गईउसकी बेटी की नौ मई को अमृतसर में मौत हो गई थी

जालंधर: पंजाब के जालंधन जिला प्रशासन ने उस व्यक्ति को 50,000 रुपए की आर्थिक मदद मुहैया कराई, जो वायरल हुए एक वीडियो में अपनी 11 वर्षीय बेटी का शव अपने कंधों पर रखकर ले जाते दिख रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान दिलीप कुमार के रूप में की गई है और वह दिहाड़ी मजदूर है, अपने परिवार के साथ राम नगर इलाके में रहता है। अधिकारियों ने बताया कि उसकी बेटी की नौ मई को अमृतसर में मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि यह मौत कोविड-19 से नहीं हुई थी।

जालंधर के उपायुक्त घनश्याम थोरी ने कहा कि परिवार की वित्तीय स्थिति स्थिर नहीं थी और उसे तत्काल मदद की आवश्यकता थी।

एक व्यक्ति ने 10 मई को एक वीडियो बनाया था, जिसमें कुमार अपनी बेटी सोनू का शव अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाते दिख रहा है।

ओडिशा के रहने वाले दिलीप ने कहा कि उसके पड़ोसी मदद के लिए आगे नहीं आए, क्योंकि उन्हें लगा कि उसकी बेटी की कोविड-19 के कारण मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assistance of Rs 50,000 provided to the person carrying the dead body of the daughter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे