कर्नाटक में आज से शुरू हो रहा है विधानसभा सत्र, भाजपा बिना विधायक दल का नेता चुने सत्र में लेगी हिस्सा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 3, 2023 11:42 AM2023-07-03T11:42:50+5:302023-07-03T11:49:08+5:30

कर्नाटक में नई सत्ता के गठन के बाद आज से विधानसभा सत्र की शुरूआत हो रही है लेकिन इस सत्र में मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा बिना विधायक दल के नेता के शामिल हो रही है क्योंकि अभी तक विधायकों के बीच उनके नेता का चयन नहीं हो सका है।

Assembly session begins in Karnataka from today, BJP will participate without leader of Legislature Party | कर्नाटक में आज से शुरू हो रहा है विधानसभा सत्र, भाजपा बिना विधायक दल का नेता चुने सत्र में लेगी हिस्सा

कर्नाटक में आज से शुरू हो रहा है विधानसभा सत्र, भाजपा बिना विधायक दल का नेता चुने सत्र में लेगी हिस्सा

Highlightsकर्नाटक में नई सत्ता के गठन के बाद सोमवार को शुरू हो रहा विधानसभा सत्र इस सत्र में मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा बिना विधायक दल के नेता के शामिल हो रही हैभाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि दिल्ली से पर्यवेक्षक आने के बाद तय होगा विधायक दल का नेता

बेंगलुरु: कर्नाटक में सोमवार को शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी बिना विधायक दल के नेता के हिस्सा ले रही है। खबरों के अनुसार भाजपा में अभी तक विधायक दल के नेता का चयन नहीं हो पाया है।

जानकारी के मुताबिक भाजपा विधायक दल के नेता की नियुक्ति के संबंध में निर्वाचित विधायक पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के साथ चर्चा करेंगे और इसके लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं ने सोमवार को दिल्ली से एक पर्यवेक्षक बेंगलुरु भेजेगा। कर्नाटक की मौजूदा विधानसभा में सत्ताधारी कांग्रेस के 135 विधायकों के मुकाबले प्रमुख विपक्षी दल भाजपा में 66 और जेडीएस में 19 विधायक हैं।

भाजपा विधायक दल के नेता के न चुने जाने के संबंध में बीएस येदियुरप्पा ने बताया कि दिल्ली से आने वाले पर्यवेक्षक भाजपा विधायकों से चर्चा करेंगे और नेता के चयन में आम सहमति जुटाई जाएगी और फिर वो एक रिपोर्ट पार्टी आलाकमान को सौंपेंगे।

खबरों के अनुसार रविवार देर रात दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच इस संबंध में एक बैठक भी हुई। बैठक के बाद पत्रकारों को बताया गया कि शीर्ष नेतृत्व पर्यवेक्षक की रिपोर्ट के आधार पर पार्टी विधायक दल का नेता तय करेगी, जो कि विधानसभा में विपक्ष का नेता होगा।

भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य येदियुरप्पा ने कहा, "दिल्ली की बैठक में इसी बात पर चर्चा हुई कि दिल्ली से एक पर्यवेक्षक भेजेा जाएगा, जो विधायकों से राय जुटाएगा और फिर पार्टी आलाकमान को बताएगा। उसके बाद पार्टी आलाकरमान मेरे साथ चर्चा करके विधायक दल का नेता तय़ करेंगे।"

इसके बाद जब पत्रकारों ने येदियुरप्पा से पूछा कि विधानसभा का सत्र तो आज से शुरू हो रहा है, फिर उसके लिए क्या व्यवस्था की है पार्टी ने। इसके जवाब में उन्होंने कहा, "पार्टी की बैठक में जो कुछ हुआ, वह केवल उसी बात को बता सकते हैं। पार्टी का निर्णय अंतिम होगा। दिल्ली सोमवार को पर्यवेक्षक भेजेगा, पर्यवेक्षकों की राय के आधार पर ही निर्णय लिया जाएगा।"

Web Title: Assembly session begins in Karnataka from today, BJP will participate without leader of Legislature Party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे