लाइव न्यूज़ :

Assembly Elections: उत्तर प्रदेश में आज 9 जिलों में 55 विधानसभा सीटों पर मतदान, उत्तराखंड और गोवा में भी वोटिंग

By विनीत कुमार | Updated: February 14, 2022 07:08 IST

Assembly Elections: उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में आज वोटिंग हो रही है। इसके अलावा गोवा और उत्तराखंड में आज मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देयूपी के अमरोहा, बदायूं, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, संभल और शाहजहांपुर में आज चुनावउत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों और गोवा में 40 विधानसभा सीटों पर भी मतदान। यूपी में चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 800 कंपनियां हैं तैनात।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत आज दूसरे चरण में 55 सीटों पर मतदान है। इसके अलावा उत्तराखंड में सभी 70 सीटों और गोवा में 40 विधानसभा सीटों पर भी मतदान होगा। यूपी में सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं जबकि उत्तराखंड और गोवा के मतदान आज एक चरण में समाप्त हो जाएंगे।

गोवा में 40 सीटों के लिए 301 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। यहां महिला मतदाताओं की सुविधा के लिए राज्य में 100 से अधिक महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, उत्तराखंड में मतदान के लिए 11,697 केंद्र बनाये गये हैं।

यूपी में चुनाव के तहत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

यूपी में आज हो रहे मतदान के लिए 6,860 निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों सहित करीब 60 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जबकि केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 800 कंपनियां भी रहेंगी। मतदाता सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 

दूसरे चरण के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने कुल 12,538 मतदान केंद्र बनाए हैं। राज्य पुलिस ने बताया कि उसे केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की 794.1 कंपनियां मिली हैं जिनमें से 733 को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है, जबकि तीन कंपनियां ईवीएम की सुरक्षा में और 10 की तैनाती स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा में की गई है। 

अर्धसैनिक बलों की 50 अन्य कंपनियों को कानून व्यवस्था की ड्यूटी में लगाया गया है जिनमें से 19 कंपनियां त्वरित प्रतिक्रिया टीम के तौर पर पुलिस थानों में काम करेंगी, जबकि 12 कंपनियों को राज्य में प्रवेश करने के 73 मार्गों पर बनाई गई जांच चौकी पर की गई है। नौ कंपनियों की तैनाती उड़न दस्ते में और इतनी ही कंपनियों को इस कार्य के लिए आरक्षित रखा गया है। केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की एक कंपनी में करीब 70 से 80 जवान होते हैं। 

यूपी के 9 जिलों में 55 सीटों पर मतदान

यूपी में आज जिन 55 सीटों पर मतदान हैं वे नौ जिलों - अमरोहा, बदायूं, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, संभल और शाहजहांपुर की हैं। 

आठ निर्वाचन क्षेत्रों नगीना, धामपुर, बिजनौर, असमोली, संभल, देवबंद, रामपुर मनिहारण और गंगोह को ‘संवेदनशील’ की श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा 436 माजरा या बस्ती को अतिसंवेदनशील, जबकि 4,917 मतदान केंद्र को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।

दूसरे चरण के मतदान के दौरान 6,860 निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों, 54,670 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल, पीएसी की 18 कंपनियां, होमगार्ड के 43,397 जवानों की तैनाती की जाएगी। 

(भाषा इनपुट)

टॅग्स :विधानसभा चुनावउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावगोवा विधानसभा चुनाव 2022उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2025-2026-2027?, राहुल गांधी-तेजस्वी यादव के बाद अगला नंबर ममता दीदी और फिर सपा बहादुर अखिलेश यादव का?, केशव प्रसाद मौर्य ने पोस्ट में लिखा, पढ़िए

कारोबारविधानसभा चुनाव 2025-26ः 12 राज्य और 1.68 लाख करोड़ रुपये खर्च, महिलाओं को नकद सहायता देने की योजना, फ्री-फ्री में हो सकता...

भारतकेवल डिजिटल फौज खड़ी करने से क्या होगा?, कितनी बड़ी होगी और कैसे काम करेगी?

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

भारत4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के मतदान शुरू, जानें कौन आगे, कौन पीछे

भारत अधिक खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर