उत्तराखंड में सल्ट सीट पर विधानसभा का उपचुनाव 17 अप्रैल को
By भाषा | Updated: March 16, 2021 20:31 IST2021-03-16T20:31:22+5:302021-03-16T20:31:22+5:30

उत्तराखंड में सल्ट सीट पर विधानसभा का उपचुनाव 17 अप्रैल को
देहरादून, 16 मार्च उत्तराखंड में अल्मोडा की सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव 17 अप्रैल को होगा ।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मंगलवार को जारी कार्यक्रम के अनुसार, सल्ट सीट पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना 23 मार्च को जारी की जाएगी जबकि नामांकन पत्र 30 मार्च तक भरे जा सकेंगे । नामांकन पत्रों की जांच 31 मार्च को की जाएगी और तीन अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे ।
सत्रह अप्रैल को मतदान के बाद दो मई को मतगणना होगी ।
भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का नवंबर में कोविड-19 से निधन होने के कारण सल्ट सीट रिक्त हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।