असम की 'लेडी सिंघम' के नाम से मशहूर महिला पुलिस अधिकारी जुनोमनी राभा की सड़क हादसे में मौत

By भाषा | Published: May 17, 2023 08:05 AM2023-05-17T08:05:23+5:302023-05-17T10:29:30+5:30

असम पुलिस की महिला उप-निरीक्षक जुनोमनी राभा की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। वह लेडी सिंघम के नाम से मशहूर थीं। साथ ही कई विवाद भी उनसे जुड़े हुए थे।

Assam Woman police officer Junomani Rabha, known as 'Lady Singham' dies in road accident | असम की 'लेडी सिंघम' के नाम से मशहूर महिला पुलिस अधिकारी जुनोमनी राभा की सड़क हादसे में मौत

'लेडी सिंघम' के नाम से मशहूर महिला पुलिस अधिकारी जुनोमनी राभा की सड़क हादसे में मौत (फाइल फोटो)

Highlightsअसम पुलिस की महिला उप-निरीक्षक जुनोमनी राभा की सड़क हादसे में मौत।जुनोमनी राभा की दुर्घटना के बारे में पुलिस को मंगलवार तड़के करीब ढाई बजे सूचना मिली थी।'लेडी सिंघम' या 'दबंग कॉप' के नाम से मशहूर जुनोमनी राभा के साथ कई विवाद भी जुड़े हुए थे।

नागांव: कई विवादों में फंसी असम पुलिस की महिला उप-निरीक्षक जुनोमनी राभा की मंगलवार तड़के एक सड़क हादसे में मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि नागांव जिले में कलियाबोर अनुमंडल के जाखलाबंधा थाना क्षेत्र के तहत सरुभुगिया गांव मे महिला पुलिस अधिकारी की कार एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के समय वह अपनी निजी कार में थी और उन्होंने पुलिस की वर्दी धारण नहीं कर रखी थी।

लेडी सिंघम के नाम से मशहूर थीं जुनोमनी राभा

सड़क हादसे में जान गंवाने वाली महिला पुलिस जुनोमनी राभा, 'लेडी सिंघम' या 'दबंग कॉप' के नाम से मशहूर थी। वह मोरीकोलोंग पुलिस चौकी की प्रभारी थी और अपराधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाती थी।

जाखलाबांधा पुलिस थाने के प्रभारी पवन कालिता ने कहा, "देर रात करीब ढाई बजे हादसे की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस गश्ती दल मौके पर पहुंचा और उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।"

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश से आ रहे कंटेनर ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। नागांव की पुलिस अधीक्षक लीना डोले ने सुबह मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। हालांकि, पुलिस को इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि महिला पुलिस अधिकारी अपनी निजी कार में बिना किसी सुरक्षा और सादी कपड़ों में अकेले ऊपरी असम की ओर क्यों जा रही थी।

परिवार को भी नहीं थी जुनोमनी राभा की यात्रा के बारे में जानकारी

वहीं, उनके परिवार को भी इस यात्रा के बारे में कोई जानकारी नहीं है। पिछले साल जून में उन्हें उनके पूर्व प्रेमी के साथ कथित भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और माजुली जिले की एक अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था जिसके बाद उनकी सेवा निलंबित कर दी गई थी। बाद में उनका निलंबन खत्म कर दिया गया और वह पुलिस सेवा में फिर वापस आ गयी। पिछले साल जनवरी में बिहपुरिया निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अमिय कुमार भुइंया के साथ उनकी टेलीफोनिक बातचीत लीक होने के कारण भी वह विवाद में आयी थीं।

Read in English

Web Title: Assam Woman police officer Junomani Rabha, known as 'Lady Singham' dies in road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे