असम : पुलिस हिरासत से भाग रहे संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर को गोली लगी

By भाषा | Updated: December 21, 2021 22:43 IST2021-12-21T22:43:35+5:302021-12-21T22:43:35+5:30

Assam: Suspected drug smuggler, escaping from police custody, shot | असम : पुलिस हिरासत से भाग रहे संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर को गोली लगी

असम : पुलिस हिरासत से भाग रहे संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर को गोली लगी

कोकराझार, 21 दिसंबर असम के कोकराझार जिले में पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर को पैर में गोली मार दी गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस. पनेसर ने बताया कि सोमवार को पश्चिम बंगाल से सटी श्रीरामपुर अंतरराज्यीय सीमा के पास एक ट्रक से दो संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर 70 लाख रुपये मूल्य का 308 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में एक आरोपी ने खुलासा किया कि उसने गांजे के और पैकेट बिश्मुरी इलाके के पास छिपाए हैं। वहां ले जाते समय उसने कथित तौर पर पुलिस पर हमला कर पास के जंगल में भागने का प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने उसका पीछा करते हुए उसके पैर में गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उसे कोकराझार सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे बारपेटा के फखरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

पुलिस ने कहा कि इस बीच, जिस ट्रक से गांजा जब्त किया गया, उसमें कुछ लोगों ने आग लगा दी। आग लगाने वालों की पहचान नहीं हो पाई है।

उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam: Suspected drug smuggler, escaping from police custody, shot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे