असमः कोयला खनन फिर शुरू करने को लेकर केन्द्रीय मंत्रालय और सरकार के बीच अगले माह बैठक

By भाषा | Updated: June 19, 2021 20:18 IST2021-06-19T20:18:07+5:302021-06-19T20:18:07+5:30

Assam: Meeting between the Union Ministry and the government next month to resume coal mining | असमः कोयला खनन फिर शुरू करने को लेकर केन्द्रीय मंत्रालय और सरकार के बीच अगले माह बैठक

असमः कोयला खनन फिर शुरू करने को लेकर केन्द्रीय मंत्रालय और सरकार के बीच अगले माह बैठक

गुवाहाटी,19 जून असम में कोयला खनन दोबारा शुरू करने पर विचार के लिए केन्द्रीय कोयला एवं पर्यावरण मंत्रालय तथा राज्य सरकार के बीच अगले माह एक बैठक होगी।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को यह जानकारी दी। सरमा ने तिनसुकिया जिले के मार्गरीटा में ‘कोल इंडिया लिमिटेड’ (सीआईएल) के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा कि खनन गतिविधियां शुरू करने के लिए प्रदूषण,वन तथा पर्यावरणीय मंजूरी जैसे मुद्दे हैं। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने खनन गतिविधियां शुरू करने से जुड़े अनेक मुद्दों पर ‘नॉर्थ ईस्टर्न कोलफील्ड(एनईसी) के साथ चर्चा की। सीआईएल की शाखा एनईसी ने गत वर्ष देहिंग पटकी वन में कंपनी के कामकाज के खिलाफ प्रदर्शन के बाद राज्य में कोयला खनन की सभी परियोजनाएं बंद कर दी थीं।

भूविज्ञान एवं खनन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार सभी कोयला खदानों में काम 2020के मध्य से बंद है। बैठक के बाद सरमा ने कहा कि असम में कोयला खनन पर अंतिम निर्णय लेने के लिए अगले माह नयी दिल्ली में बैठक होगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षित तरीके से खनन को दोबारा शुरू करने के लिए अभी पक्षकारों को साथ मिल कर समाधान तलाशना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam: Meeting between the Union Ministry and the government next month to resume coal mining

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे