असम : न्यायाधीश ने अस्पताल पर लगाया हत्या की कोशिश का आरोप, मामला दर्ज

By भाषा | Updated: September 25, 2021 01:12 IST2021-09-25T01:12:15+5:302021-09-25T01:12:15+5:30

Assam: Judge accuses hospital of attempt to murder, case registered | असम : न्यायाधीश ने अस्पताल पर लगाया हत्या की कोशिश का आरोप, मामला दर्ज

असम : न्यायाधीश ने अस्पताल पर लगाया हत्या की कोशिश का आरोप, मामला दर्ज

डिब्रूगढ़, 24 सितंबर असम के डिब्रूगढ़ जिले की एक अदालत के न्यायाधीश ने पुलिस में एक निजी अस्पताल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मानव अंगों की तस्करी में शामिल होने के कारण निजी अस्पताल ने इलाज के दौरान उनकी हत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डिब्रूगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिपुल चेतिया ने कहा कि शिकायत के आधार पर आदित्य डायग्नोस्टिक्स एंड हॉस्पिटल्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, “अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है क्योंकि यह एक जटिल मामला है और इसकी विस्तृत जांच के लिए विशेषज्ञों की मदद की आवश्यकता है।”

अस्पताल ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे औद्योगिक न्यायाधिकरण, डिब्रूगढ़ के पीठासीन अधिकारी और श्रम न्यायालय, डिब्रूगढ़ के प्रभारी न्यायाधीश नोजेन सेनाबया देवरी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam: Judge accuses hospital of attempt to murder, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे