असम में 1,04,946 संदिग्ध मतदाता हैं: सरमा
By भाषा | Updated: July 20, 2021 00:02 IST2021-07-20T00:02:37+5:302021-07-20T00:02:37+5:30

असम में 1,04,946 संदिग्ध मतदाता हैं: सरमा
गुवाहाटी, 19 जुलाई असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को कहा कि राज्य में वर्तमान में कुल मिलाकर 1,04,946 संदिग्ध मतदाता हैं।
मुख्यमंत्री ने यहां राज्य विधानसभा में एआईयूडीएफ विधायक रफीकुल इस्लाम के एक सवाल के जवाब में कहा कि चुनाव विभाग से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 'संदिग्ध मतदाताओं की संख्या में इस साल कमी आयी है जो 2020 में 1,10,037 थे।
विदेशी न्यायाधिकरणों के पास अब भी लंबित मामलों की संख्या 90,810 है, जबकि कुल 1,36,386 मामलों का निपटारा किया जा चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।