कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों को 3500 रुपये प्रति महीने, अन्य सहायता उपलब्ध कराएगी असम सरकार

By भाषा | Updated: May 29, 2021 22:17 IST2021-05-29T22:17:59+5:302021-05-29T22:17:59+5:30

Assam government will provide Rs 3500 per month to children orphaned due to Kovid-19, other assistance | कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों को 3500 रुपये प्रति महीने, अन्य सहायता उपलब्ध कराएगी असम सरकार

कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों को 3500 रुपये प्रति महीने, अन्य सहायता उपलब्ध कराएगी असम सरकार

गुवाहाटी, 29 मई असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य में कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों की बेहतर शिक्षा एवं कौशल विकास के लिए देखभाल करने वाले या अभिभावकों को हर महीने 3,500 रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी।

सरमा ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि जिन बच्चों के परिवार में देखभाल करने वाला कोई नहीं है, उन्हें आवासीय विद्यालयों या संस्थानों में भेजा जाएगा और इसका खर्च सरकार उठाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘अनाथ हुए हर बच्चे को राज्य सरकार प्रति महीने 3500 रुपये देगी जिसमें से 2000 रुपये केंद्र सरकार का योगदान होगा।’’

यह पहल ‘मुख्यमंत्री शिशु सेवा योजना’ के तहत शुरू की जाएगी और जिसे रविवार को शुरू किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केंद्र की राजग सरकार का रविवार को सात वर्ष पूरा हो रहा है।

उन्होंने कहा कि महामारी के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले ऐसे बच्चों को व्यावसायिक अथवा कौशल आधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि उनकी आजीविका सुनिश्चित हो सके।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘दस वर्ष से कम उम्र के जिन बच्चों के परिवार में कोई नहीं है उनका ख्याल सरकार रखेगी। उन्हें बाल देखभाल संस्थानों में रखा जाएगा और उनकी देखरेख तथा शिक्षा के लिए पर्याप्त कोष मुहैया कराया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अनाथ बच्चे/बच्चियों को प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में भेजा जाएगा जहां उपयुक्त देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन बच्चों के लिए फिलहाल इस तरह के संस्थानों का पता लगा रही है-- इसमें ग्वालपाड़ा सैनिक स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से लेकर नवोदय स्कूल ओर अन्य निजी संस्थान शामिल हो सकते हैं जिनके पास छात्रावास की सुविधा हो।

सरमा ने कहा कि शादी की उम्र के योग्य लड़कियों को एकमुश्त वित्तीय पैकेज दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam government will provide Rs 3500 per month to children orphaned due to Kovid-19, other assistance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे