गुवाहाटी (असम), छह अक्टूबर अखिल भारतीय संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (एआईयूडीएफ) ने असम की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बुधवार को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।
बदरुद्दीन अजमल के नेतृत्व वाली पार्टी ने भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र से जब्बार अली और गोसाईगांव सीट से खैरुल अनाम खंदकर को टिकट दी है।
इन दोनों सीटों के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा।
गोसाईगांव में उपचुनाव यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के विधायक मजेंद्र नारजारी के निधन के कारण, जबकि भवानीपुर में एआईयूडीएफ के पदाधिकारी फणीधर तालुकदार के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की वजह से हो रहा है। तालुकदार इस बार भवानीपुर से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।