अष्टमुडी झील अपनी खोई हुई सुंदरता फिर से हासिल कर लेगी: बालगोपाल

By भाषा | Updated: October 2, 2021 18:20 IST2021-10-02T18:20:38+5:302021-10-02T18:20:38+5:30

Ashtamudi Lake will regain its lost beauty: Balagopal | अष्टमुडी झील अपनी खोई हुई सुंदरता फिर से हासिल कर लेगी: बालगोपाल

अष्टमुडी झील अपनी खोई हुई सुंदरता फिर से हासिल कर लेगी: बालगोपाल

कोल्लम (केरल), दो अक्टूबर केरल सरकार ने राज्य की अष्टमुडी झील को साफ और संरक्षित करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है, जो अवजल और अतिक्रमणों के कारण अत्यधिक प्रदूषित है।

गांधी जयंती के अवसर पर झील को साफ करने के लिए कोल्लम निगम और कोल्लम जिला पंचायत की संयुक्त पहल की शुरुआत करने के बाद, राज्य के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने शनिवार को कहा कि अष्टमुडी झील अपनी खोई हुई सुंदरता को वापस पा लेगी और इसके लिए पर्याप्त धनराशि आवंटित कर दी गई है।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अपने पिछले बजट में, राज्यभर में जल निकायों के कायाकल्प के लिए पहले चरण में 500 करोड़ रुपये आवंटित किए थे और इस धनराशि के एक हिस्से का उपयोग अष्टमुडी झील की सफाई और कायाकल्प के लिए किया जाएगा।

केरल उच्च न्यायालय के निर्देश पर राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण केएलएसए के एक अध्ययन का ‘पीटीआई’ द्वारा हवाला दिये जाने के एक दिन बाद मंत्री का यह बयान आया है।

बालगोपाल ने कहा कि अष्टमुडी झील ही नहीं, नदियों, नालों, तालाबों और नहरों सहित राज्य के सभी जल निकायों का उनके अनूठे पारिस्थितिक तंत्र की रक्षा के लिए साफ और कायाकल्प किया जाएगा, जो मानव जाति के अस्तित्व के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि झीलों और जलाशयों के संरक्षण संबंधी राज्य सरकार के प्रयास लोगों की भागीदारी से ही संभव हो सकते हैं।

बालगोपाल ने कहा कि आज यहां शुरू किया गया एक सप्ताह तक चलने वाला ‘अष्टमुडी झील सफाई अभियान’ छात्रों, युवाओं, पर्यावरणविदों और मछुआरा समुदाय सहित समाज के विभिन्न वर्गों की जबरदस्त भागीदारी के साथ चलाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ashtamudi Lake will regain its lost beauty: Balagopal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे