राजस्थान: कोरोना संक्रमित हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, ट्वीट कर दी जानकारी

By मनाली रस्तोगी | Published: April 4, 2023 04:52 PM2023-04-04T16:52:29+5:302023-04-04T16:53:27+5:30

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्य की पूर्व ,मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कोरोना संक्रमित हो गयी हैं। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करते हुए यह जानकारी साझा की।

Ashok Gehlot and Vasundhara Raje Tests Covid Positive | राजस्थान: कोरोना संक्रमित हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, ट्वीट कर दी जानकारी

(फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्य की पूर्व ,मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कोरोना संक्रमित हो गयी हैं।दोनों ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की।

जयपुर:राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करते हुए यह जानकारी साझा की। अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा, "पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं। मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।"

गहलोत ने सोमवार को सूरत में राहुल गांधी का स्वागत किया था, जब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख मोदी उपनाम मानहानि मामले में अपनी सजा के खिलाफ अपील करने गए थे। सोमवार को उन्होंने राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा से भी मुलाकात की थी. बता दें कि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता वसुंधरा राजे भी मंगलवार को कोरोना संक्रमित हो गईं. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

वसुंधरा ने ट्वीट कर लिखा, "कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से पृथक-वास में हूं।" राजे के अनुसार, 'जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवायें और सावधानी बरतें।' केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को भारत में 3,038 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 21,179 हो गए। 

इस दौरान नौ मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,901 हो गई। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.05 प्रतिशत शामिल है और राष्ट्रीय वसूली दर 98.76 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

Web Title: Ashok Gehlot and Vasundhara Raje Tests Covid Positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे