'क्या किसी का नाम चार्जशीट में गलती से भी डाला जाता है?', शराब घोटाला मामले में संजय सिंह का नाम आने के बाद केजरीवाल ने दागे सवाल

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 3, 2023 16:39 IST2023-05-03T16:17:51+5:302023-05-03T16:39:35+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि शराब का पूरा मामला फर्जी है, जो साबित हो गया क्योंकि चार्जशीट में आप सांसद संजय सिंह का नाम 'गलती से' आ गया।

Arvind Kejriwal's salvo at ED after Sanjay Singh dragged in liquor case | 'क्या किसी का नाम चार्जशीट में गलती से भी डाला जाता है?', शराब घोटाला मामले में संजय सिंह का नाम आने के बाद केजरीवाल ने दागे सवाल

(फाइल फोटो)

Highlightsसंजय सिंह दावा किया कि ईडी ने उन्हें एक पत्र लिखकर सूचित किया था कि उनका नाम गलती से रखा गया था।ऐसे में केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, "क्या किसी का नाम चार्जशीट में गलती से भी डाला जाता है?"

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि शराब का पूरा मामला फर्जी है, जो साबित हो गया क्योंकि चार्जशीट में आप सांसद संजय सिंह का नाम 'गलती से' आ गया। संजय सिंह ने दावा किया कि ईडी ने उन्हें एक पत्र लिखकर सूचित किया था कि उनका नाम गलती से रखा गया था, जिसके बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, "क्या किसी का नाम चार्जशीट में गलती से भी डाला जाता है?"

उन्होंने कहा, "इससे साफ है कि पूरा केस फर्जी है। केवल गंदी राजनीति के तहत देश की सबसे ईमानदार पार्टी को बदनाम करने और सबसे तेजी से बढ़ने वाली पार्टी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री जी ऐसा कर रहे हैं। उन्हें ये शोभा नहीं देता।" इससे पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा था, "ईडी के झूठ का पर्दाफा'श करेंगे। अग्रिम कार्यवाही के लिये भारत सरकार के वित्त सचिव को मेरा पत्र।"

फिलहाल, सिंह ने केंद्रीय वित्त सचिव को पत्र लिखकर दिल्ली आबकारी नीति मामले में अपने खिलाफ लगाये गये आरोपों के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा तथा सहायक निदेशक जोगेंद्र सिंह पर अभियोजन की मंजूरी देने का अनुरोध किया है। 

आम आदमी पार्टी के नेता ने 22 अप्रैल को जांच एजेंसी को कानूनी नोटिस भेजकर कहा था कि वह दिल्ली आबकारी नीति मामले में उनके खिलाफ कथित रूप से झूठे और अपमानजनक दावे करने के लिए माफी मांगे या दीवानी और आपराधिक मुकदमे का सामना करने को तैयार रहे। 

सिंह के वकील की ओर से जारी कानूनी नोटिस ईडी के निदेशक मिश्रा और सहायक निदेशक सिंह को संबोधित था। आप ने बुधवार को एक बयान में कहा, "वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने केंद्रीय वित्त सचिव को पत्र लिखकर ईडी निदेशक संजय कुमार मिश्रा और सहायक निदेशक जोगेंद्र पर अभियोजन की मंजूरी मांगी है।"

पार्टी ने कहा, "संजय सिंह के बारे में अपमानजनक और असत्य बयानों के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 500 के साथ धारा 499 के तहत अधिकारियों पर अभियोजन के लिए अनुरोध किया गया है।"

Web Title: Arvind Kejriwal's salvo at ED after Sanjay Singh dragged in liquor case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे