Delhi Excise Policy Case Update: 'ईडी को कहा थैंक्यू', कोर्ट में बोले केजरीवाल,'मुझे गिरफ्तार क्यों किया'

By धीरज मिश्रा | Published: March 28, 2024 02:08 PM2024-03-28T14:08:04+5:302024-03-28T14:39:46+5:30

Arvind Kejriwal Case Update: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की कथित शराब घोटाला मामले में कोर्ट में पेश किया गया।

Arvind Kejriwal Sunita Kejriwal Rouse Avenue court This is a political conspiracy, the public will respond to it | Delhi Excise Policy Case Update: 'ईडी को कहा थैंक्यू', कोर्ट में बोले केजरीवाल,'मुझे गिरफ्तार क्यों किया'

फाइल फोटो

Highlightsकेजरीवाल की छह दिनों की रिमांड खत्मईडी ने केजरीवाल को कोर्ट में किया पेश केजरीवाल ने कहा, उनके खिलाफ हो रही है साजिश

Arvind Kejriwal Case Update: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की कथित शराब घोटाला मामले में कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान उन्होंने मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उनके खिलाफ राजनैतिक साजिश रची जा रही है। जनता इसका जवाब देगी। दरअसल, मीडिया ने उनसे सवाल किया कि दिल्ली के एलजी कह रहे हैं कि दिल्ली की सरकार जेल से नहीं चल सकती है। इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा कि मेरे खिलाफ राजनैतिक साजिश रची जा रही है। जनता इसका जवाब देगी। 

यहां जानकारी के लिए बताते चले कि बीते सप्ताह ईडी ने अरविंद केजरीवाल से लगभग 2 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। ईडी ने कोर्ट में केजरीवाल को पेश किया। यहां पर अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से राहत नहीं मिली। ईडी को केजरीवाल की छह दिनों की कस्टडी मिली। छह दिनों की रिमांड गुरुवार को खत्म हुई। इधर,कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने केजरीवाल की रिमांड मांगी है। ईडी ने कोर्ट में कहा है कि वह आईटीआर की जानकारी नहीं दे रहे हैं।

7 दिनों की रिमांड मांगी

कोर्ट में केजरीवाल ने कहा कि ये केस दो साल पहले से चल रहा है। अगस्त 2022 को सीबीआई का केस फाइल हुआ था। ईसीआईआर फ़ाइल हुई थी। मुझे गिरफ़्तार किया है।  ना मुझे किसी कोर्ट ने दोषी करार दिया है ना ही आरोप तय हुए हैं। ईडी ने 25000 पन्नों की फाइल मांगी है और बहुत सारे गवाहों को ला चुकी है। उन्होंने कहा कि यह साजिश है और आम आदमी पार्टी को तोड़ने की कोशिश है। ईडी ने कोर्ट में केजरीवाल की सात दिनों की रिमांड मांगी है।

मालूम को बीते दिनों पहले अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि 28 मार्च को अरविंद केजरीवाल कोर्ट में बड़ा खुलासा करेंगे। बताते चले कि अरविंद केजरीवाल की कोर्ट मे पेशी से पहले उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ओर बेटा भी कोर्ट रूम मे पहुँचे। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी भी कोर्ट में मौजूद।

Web Title: Arvind Kejriwal Sunita Kejriwal Rouse Avenue court This is a political conspiracy, the public will respond to it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे