उत्तर भारत की समस्या है वायु प्रदूषण, इसके लिए सिर्फ AAP या दिल्ली-पंजाब सरकार जिम्मेदार नहीं: अरविंद केजरीवाल

By मनाली रस्तोगी | Updated: November 4, 2022 11:35 IST2022-11-04T11:34:24+5:302022-11-04T11:35:15+5:30

पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वायु प्रदूषण उत्तर भारत की समस्या है। आप, दिल्ली सरकार या पंजाब सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार नहीं हैं। अब दोषारोपण का समय नहीं है।

Arvind Kejriwal says Air pollution is a North India problem | उत्तर भारत की समस्या है वायु प्रदूषण, इसके लिए सिर्फ AAP या दिल्ली-पंजाब सरकार जिम्मेदार नहीं: अरविंद केजरीवाल

उत्तर भारत की समस्या है वायु प्रदूषण, इसके लिए सिर्फ AAP या दिल्ली-पंजाब सरकार जिम्मेदार नहीं: अरविंद केजरीवाल

Highlightsपिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर के इलाके में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है।दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति में सुधार होने तक दिल्ली के प्राथमिक स्कूल कल से बंद रहेंगे।पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वायु प्रदूषण उत्तर भारत की समस्या है।

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति में सुधार होने तक दिल्ली के प्राथमिक स्कूल कल से बंद रहेंगे। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर के इलाके में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। इस कारण पूरे इलाके में धुंध छाई हुई है। राजधानी दिल्ली में भी एयर क्वालिटी गंभीर होने की वजह से धुंध है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ शुक्रवार को एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की। 

इस दौरान उन्होंने कहा, "वायु प्रदूषण उत्तर भारत की समस्या है। आम आदमी पार्टी (आप), दिल्ली सरकार या पंजाब सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार नहीं हैं। अब दोषारोपण का समय नहीं है। हम प्रदूषण की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी कदम उठा रहे हैं। इसके बदले में हम कल से दिल्ली के सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद कर रहे हैं...साथ ही कक्षा 5 से ऊपर की सभी कक्षाओं के लिए बाहरी गतिविधियों को भी बंद कर रहे हैं। हम इस बात पर भी विचार कर रहे हैं कि क्या वाहनों के लिए सम-विषम योजना लागू की जानी चाहिए।" 

बता दें, पराली जलाने और स्थिर वायुमंडलीय परिस्थितियों के कारण बृहस्पतिवार को राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘अति गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने के करीब था, जिस कारण अधिकारियों को दिल्ली और एनसीआर जिलों में डीजल से चलने वाले चार पहिया हल्के मोटर वाहनों (एलएमवी) के परिचालन और राष्ट्रीय राजधानी में ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया।

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 472 (गंभीर) श्रेणी में है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में एक्यूआई 563 (गंभीर) श्रेणी में है, एयरपोर्ट (T3) क्षेत्र में एक्यूआई 489 (गंभीर) श्रेणी में, गुरुग्राम में एक्यूआई 539(गंभीर) श्रेणी में और नोएडा में एक्यूआई 562 (गंभीर) श्रेणी में है।

Web Title: Arvind Kejriwal says Air pollution is a North India problem

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे