अरविंद केजरीवाल ने कहा, "चीन सामनों का बॉयकॉट हो, भारतीय उत्पाद भले ही दोगुने दामों में मिलें, जनता उन्हीं को खरीदे"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 18, 2022 01:56 PM2022-12-18T13:56:17+5:302022-12-18T14:00:16+5:30

चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने देश की जनता से अपील की है कि वो भारतीय बाजारों में चीन द्वारा उत्पादित, आयातित वस्तुओं का बहिष्कार करें और उनके किसी भी सामान को खरीदने की बजाय स्वदेशी सामानों को दोगुने दामों पर भी खरीद कर आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दें।

Arvind Kejriwal said, "Boycott Chinese salmon, even if Indian products are available at double the price, people should buy them only" | अरविंद केजरीवाल ने कहा, "चीन सामनों का बॉयकॉट हो, भारतीय उत्पाद भले ही दोगुने दामों में मिलें, जनता उन्हीं को खरीदे"

फाइल फोटो

Highlightsअरविंद केजरीवाल ने चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद और बढ़ते तनाव के बीच जनता से की अपीलसीएम केजरीवाल ने कहा कि भारतीय बाजारों में मौजूद चीनी सामानों का पूरी तरह से बॉयकॉट करेंभारतीय उत्पाद भले ही दोगुनें दामों पर मिले, उन्हें ही खरीदें और देश की आत्मनिर्भरता को बढ़ाएं

दिल्ली: आम आदामी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद और तवांग के बाद बढ़ते तनाव भरे हालात में देश की जनता से अपील की है कि वो भारतीय बाजारों में चीन द्वारा उत्पादित, आयातित वस्तुओं का बहिष्कार करें और उनके किसी भी सामान को खरीदने की बजाय स्वदेशी सामानों पर अपनी आत्मनिर्भरता बढ़ाएं।

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि फौरन चीनी सामानों का बॉयकॉट करें और भारतीय बाजारों में मिल रहे उनके सामनों को न खरीदें। इतना ही नहीं सीएम केजरीवाल ने साथ में यह भी कहा कि लोगों भारतीय सामानों को ज्यादा तरजीह देनी चाहिए, भले ही उनके दाम चीनी सामानों से दुगने क्यों न हों।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस बयान से पहले ही दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित अपनी दुकानों को चलाने वाले व्यवसायियों ने चीनी सामानों के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने इस संबंध में पहल करते हुए केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को एक पत्र लिखा है। सीटीआई ने केंद्रीय मंत्री गोयल में मांग की है कि चीन के साथ माल और ई-कॉमर्स नीति के आयात में बदलाव की जाए और उसके साथ वाणिज्यिक क्षेत्र में भी सख्ती बरती जाए।

इसके साथ ही पत्र में यह भी कहा गया है कि विदेशों से आने वाली सभी तरह की वस्तुओं पर उत्पाद वाले मूल देश का नाम लिखना अनिवार्य किया जाए ताकि किसी वस्तु को खरीदते समय उपभोक्ताओं को पता लग सके कि उत्पाद किस देश का है और अगर उत्पाद चीन का हुआ तो जनता उसका बड़े पैमाने पर बहिष्कार करेगी।

इस संबंध में सीटीआई प्रमुख बृजेश गोयल ने कहा कि भारतीय बाजारों में उपलब्ध सामानों में उपभोक्ताओं को यह पता नहीं चल पाता है कि जिस सामान का वो क्रय कर रहे हैं, उसका निर्माण किस देश में हुआ है। उन्होंने कहा कि देश की जनता में चीन के प्रति बेहद गुस्सा है और लोग चीनी उत्पादों का बॉयकॉट करना चाहते हैं लेकिन उसमें परेशानी ये आ रही है कि उत्पाद पर मूल देश का नाम नहीं अंकित होता है इस कारण न चाहते हुए उन्हें चीनी सामानों को खरीदना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि यदि उत्पाद पर 'मूल देश' लिखा है, तो भारतीय जनता बहुत आसानी से चीनी सामानों का बॉयकॉट कर सकती है। इसलिए सीटीआई ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वो ऐसी नीति बनाए कि जनता को उत्पाद की सारी जानकारी मिले और उसके बाद वो चीनी सामानों को कूड़ेदान में फेंक सके। 

Web Title: Arvind Kejriwal said, "Boycott Chinese salmon, even if Indian products are available at double the price, people should buy them only"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे