कोरोना संकट के बीच भगवान हनुमान के शरण में अरविंद केजरीवाल, जन्मदिन पर पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ की प्रार्थना
By सुमित राय | Updated: August 16, 2020 17:20 IST2020-08-16T17:12:55+5:302020-08-16T17:20:53+5:30
अरविंद केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त 1968 को हरियाणा के सिवनी में हुआ था और वह 52 साल के हो गए हैं।

अरविंद केजरीवाल ने जन्मदिन के मौके पर दिल्ली में हनुमान मंदिर में पूजा की। (फोटो सोर्स- एएनआई)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 52 साल के हो गए हैं और अपने जन्मदिन के मौके पर वह भगवान हनुमान की शरण में पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी उनके साथ थीं और दोनों ने पूजा अर्चना करने के बाद प्रार्थना की। बता दें कि केजरीवाल और उनकी पत्नी रविवार को दिल्ली के कनॉट प्लेट स्थित हनुमान मंदिर पहुंच थे।
देशभर में कोरोना वायरस का संकट गहराता जा रहा है और संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या नियंत्रित है और कोविड-19 के 11489 एक्टिव केस मौजूद है।
Delhi: Chief Minister Arvind Kejriwal offers prayers at Hanuman Temple in Connaught Place along with his wife Sunita Kejriwal, on his birthday today. pic.twitter.com/uDVKYw6GkX
— ANI (@ANI) August 16, 2020
विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भी हनुमान मंदिर पहुंचे थे केजरीवाल
यह पहला मौका नहीं है जब केजरीवाल हनुमान मंदिर पहुंचे है, इससे पहले वह इस साल फरवरी में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाम में प्रचंड बहुमत के बाद कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाकर मत्था टेका था। इस दौरान केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता और बेटी के साथ-साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी थे।
दिल्ली में कोविड-19 के 11489 एक्टिव केस मौजूद
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस से अब तक 1 लाख 51 हजार 928 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 4188 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोविड-19 से 1 लाख 36 हजार 251 लोग ठीक हो चुके हैं और 11489 एक्टिव केस मौजूद हैं।