Arvind Kejriwal In Tihar Jail: केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया, 'प्रधानमंत्री मोदी जो कर रहे हैं वह देश के लिए अच्छा नहीं है'

By धीरज मिश्रा | Published: April 1, 2024 01:02 PM2024-04-01T13:02:30+5:302024-04-01T13:18:20+5:30

Arvind Kejriwal In Tihar Jail : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की एक अदालत ने 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Arvind Kejriwal In Tihar Jail What the Prime Minister is doing for the country is not good | Arvind Kejriwal In Tihar Jail: केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया, 'प्रधानमंत्री मोदी जो कर रहे हैं वह देश के लिए अच्छा नहीं है'

Photo credit twitter

Highlights15 दिनों के लिए जेल भेजे गए अरविंद केजरीवाल दिल्ली की एक अदालत ने केजरीवाल को नहीं दी राहत 21 मार्च को ईडी ने केजरीवाल को किया था गिरफ्तार

Arvind Kejriwal In Tihar Jail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की एक अदालत ने 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इधर, अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। दरअसल, जब उन्हें ईडी अधिकारियों के द्वारा कोर्ट में पेश किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जो यह कर रहे हैं वह देश के लिए अच्छा नहीं है।

अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से जेल अभिरक्षा वाहनी जेल वैन से तिहाड़ जेल ले जाया जाएगा।जेल ले जाने से पहले मेडिकल भी करवाया जा सकता है। जेल वैन में करीब 10 अधिकारियों की देखरेख के साथ अरविंद केजरीवाल को तिहाड जेल ले जाया जाएगा।

जेल में तीन किताब पढ़ेंगे केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने जेल में तीन किताब की मांग की है। अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया। कोर्ट में ईडी ने केजरीवाल की और रिमांड नहीं मांगी। बल्कि, न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए कहा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अदालत से जेल में 3 किताब पढ़ने के लिए देने की मांग की। रामायण-श्रीमदभागवत गीता और तीसरी नीरजा चौधरी द्वारा लिखित किताब की मांग की गई है।

केजरीवाल के दो मंत्रियों के नाम भी आए सामने

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ईडी ने केजरीवाल के साथ पूछताछ की। पूछताछ में केजरीवाल ने खुलासा किया है। केजरीवाल ने कहा है कि विजय नायर मुझे रिपोर्ट नहीं करता था। आतिशी, सौरभ को रिपोर्ट करता था। कोर्ट रूम में अपना नाम सुनकर हैरान रहे गए हैं आतिशी और सौरभ। मालूम हो कि शराब घोटाला में जब मनीष सिसोदिया को तिहाड़ भेजा गया था।

 तब उनकी जगह पर ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया। वहीं, आतिशी को शिक्षा विभाग दिया गया। मौजूदा समय में दिल्ली सरकार में सबसे ज्यादा विभाग आतिशी के पास हैं। आतिशी के पास एक दर्जन से ज्यादा विभाग की जिम्मेदारी है।

Web Title: Arvind Kejriwal In Tihar Jail What the Prime Minister is doing for the country is not good

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे