अरुणाचल प्रदेश ने एकलव्य विद्यालयों के लिए एनजीओ के साथ समझौते ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

By भाषा | Updated: October 9, 2021 22:06 IST2021-10-09T22:06:09+5:302021-10-09T22:06:09+5:30

Arunachal Pradesh signs MoU with NGO for Eklavya Schools | अरुणाचल प्रदेश ने एकलव्य विद्यालयों के लिए एनजीओ के साथ समझौते ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

अरुणाचल प्रदेश ने एकलव्य विद्यालयों के लिए एनजीओ के साथ समझौते ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

ईटानगर, नौ अक्टूबर अरुणाचल प्रदेश सरकार ने तीन नए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) चलाने के लिए तीन गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) के साथ शनिवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन विद्यालयों का निर्माण कुरुंग कुमे जिले के नयापिन, तिरप के खेला और लेपरदा के तिरबिन में किया जाना है और इनका संचालन अगले शैक्षणिक सत्र से शुरू हो जाएगा।

अरुणाचल प्रदेश एकलव्य मॉडल रेजीडेंशियल स्कूल सोसायटी और एनजीओ ज्ञामर आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी, अरुणाचल शिक्षा विकास समिति और वीकेवी अरुणाचल ट्रस्ट के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

इस अवसर पर उपस्थित रहे मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ग्रामीण बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए इन विद्यालयों के संचालन के वास्ते आगे आने के लिए एनजीओ की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि देशभर में यह मॉडल सफल रहा है, लेकिन राज्य में ऐसे केवल दो स्कूल ही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें देर हो गयी है लेकिन इस योजना का लाभ उठाने के लिए बहुत ज्यादा देर भी नहीं हुई। इन तीन नए विद्यालयों के शुरू होने के बाद पांच ईएमआरएस शुरू हो जाएंगे। लोहित के मेदो और लोअर दिबांग वैली के दम्बुल में दो और स्कूल अगले साल मार्च तक तैयार हो जाएंगे और पश्चिमी सियांग के आलो, पूर्वी कामेंग के सेप्पा तथा पापुम पारे जिले के ईटानगर में ऐसे विद्यालयों के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arunachal Pradesh signs MoU with NGO for Eklavya Schools

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे