ईटानगर, 24 दिसंबर अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल (सेवानिवृत)ब्रिगेडियर डॉ बी डी मिश्र और मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शुक्रवार को राज्य के लोगों को क्रिसमस की बधाई दी।
राज्यपाल ने आशा जतायी कि उत्सव का अवसर लोगों के बीच शांति और सौहार्द का संचार करेगा।
मिश्र ने कहा, ‘‘क्रिसमस का शुभ अवसर, प्रेम का त्योहार, सभी को करुणा, धर्मपरायणता और न्याय का जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है। क्रिसमस की सच्ची भावना हमें जरूरतमंद लोगों की मदद करने और निराश लोगों को आशा देने के लिए प्रेरित करती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह अवसर प्रत्येक व्यक्ति और समुदाय में दया की भावना का संचार करता है।’’
राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि 25 दिसंबर, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में 'सुशासन दिवस' के रूप में भी मनाया जाता है।
खांडू ने अपने संदेश में कहा कि क्रिसमस का खुशी का अवसर प्रेम, सद्भाव और शांति के संदेश को सीमाओं और धार्मिक संबंधों से परे फैलाता है।
उन्होंने कहा, ‘‘इस क्रिसमस, आइए हम दयालुता के साथ दूसरों के लिए खुशियां लेकर आयें ।’’
इस बीच, चेन्नई से प्राप्त जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने इस मौके पर लोगों को अपने बधाई संदेश में कहा, ‘‘शुभ और खुशी के अवसर पर तमिलनाडु के ईसाई भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ।’’
राज्यपाल ने लोगों से कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करके क्रिसमस मनाने की अपील की। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि द्रमुक सरकार ने हमेशा राज्य में शिक्षा और तमिल भाषा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ईसाइयों के कल्याण और अधिकारों की रक्षा की है।’’
उन्होंने इस अवसर पर ईसाई समुदाय के लोगों को बधाई देते हुए कहा, ‘‘हमारी सरकार ईसाइयों के अधिकारों की रक्षा करना जारी रखेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।