अरुणाचल के राज्यपाल को मिला मिजोरम का अतिरिक्त प्रभार
By भाषा | Updated: August 11, 2021 00:04 IST2021-08-11T00:04:53+5:302021-08-11T00:04:53+5:30

अरुणाचल के राज्यपाल को मिला मिजोरम का अतिरिक्त प्रभार
नयी दिल्ली, 10 अगस्त अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी डी मिश्रा को मंगलवार को मिजोरम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।
बयान के मुताबिक, सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद को मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इसमें कहा गया है कि मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति के छुट्टी पर रहने के दौरान मिश्रा अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के साथ-साथ मिजोरम के राज्यपाल की जिम्मेदारियां भी देखेंगे।
उसमें बताया गया है कि मणिपुर की राज्यपाल डॉ नजपा हेपतुल्ला के छुट्टी पर रहने के दौरान सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद को मणिपुर के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
विज्ञप्ति के मुताबिक, ये नियुक्तियां उनके द्वारा कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होंगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।