लाइव न्यूज़ :

अरुण जेटली का राहुल गांधी पर आरोप, बिना किसी कामकाज के कैसे जीते हैं लग्जरी लाइफ?

By भाषा | Updated: April 3, 2019 23:49 IST

भाजपा के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ब्लॉग में लिखा कि राहुल गांधी को कम से कम यह तो याद रखना चाहिए कि जो लोग शीशे के घरों में रहते हैं, वे दूसरों के घरों में पत्थर नहीं फेंकते। चौकीदार ने अंतत: चोर को पकड़ लिया है।

Open in App

भाजपा ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह आय का कोई पुख्ता स्रोत नहीं होने के बाद भी बढ़िया जीवनशैली के साथ रहते हैं और विदेश में छुट्टियां बिताते हैं और यह सब वह अविश्वसनीय कारोबारियों को फायदा पहुंचाकर हासिल करते हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिन में कुछ मीडिया संस्थानों ने कांग्रेस अध्यक्ष के बारे में कुछ खबरें छापी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने खुद उन खबरों का निजी तौर पर अध्ययन किया और इस विश्लेषण को सार्वजनिक करना जरूरी है। इस व्यक्ति (राहुल गांधी) ने अपने जीवन में कभी कोई व्यवसाय नहीं किया। लेकिन वह अच्छी जीवनशैली के साथ रहते हैं, विदेश में छुट्टी बिताते हैं।’’ जेटली ने कहा कि मीडिया के एक खुलासे में सामने आया कि दक्षिण दिल्ली में गांधी परिवार के स्वामित्व वाला एक फॉर्म हाउस है जिसके स्वामी अब परिवार की मौजूदा पीढ़ी के भाई-बहन हैं।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘समय समय पर ऐसे लोगों को किरायेदार बनाया जाता है जिनमें से कई को कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के सत्ता में रहने पर मदद की दरकार थी। किरायेदारों के नामों में ऐसे ही प्रमुख नाम एफटीआईएल के जिग्नेश शाह और यूनीटेक बिल्डर के संजय चंद्रा के हैं।’’ ये दोनों ही अलग अलग आर्थिक अपराधों के मामलों में आरोपी हैं।

जेटली ने कहा कि इस तरह के एक दूसरे को फायदा पहुंचाने वाले सौदों में उन लोगों के अलावा कौन शामिल होगा जिन्हें सरकार के संरक्षण की जरूरत होती है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी ने गांधी परिवार के लिए पूंजी पैदा करने का कार्यक्रम चलाया है। किरायेदारों को पहले ही फायदा पहुंचाकर किराये वसूले जाते हैं।

इन किरायेदारों को कभी दिल्ली में रहने की जरूरत ही नहीं लगती क्योंकि उनका दिल्ली में कोई कामकाज नहीं है। बाद में जेटली ने एक ब्लॉग में राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं और बिना किसी आधार के अंधाधुंध आरोप लगाते हैं। जेटली ने ब्लॉग में लिखा कि गांधी को कम से कम यह तो याद रखना चाहिए कि जो लोग शीशे के घरों में रहते हैं, वे दूसरों के घरों में पत्थर नहीं फेंकते। चौकीदार ने अंतत: चोर को पकड़ लिया है।

टॅग्स :अरुण जेटलीराहुल गांधीकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक