कश्‍मीर में आंशिक ढील में जुम्मे की नमाज, जम्‍मू से धारा 144 हटाई गई, लेकिन बाकी प्रतिबंध जारी

By सुरेश डुग्गर | Published: August 9, 2019 06:03 PM2019-08-09T18:03:54+5:302019-08-09T18:03:54+5:30

जम्मू-कश्मीरः शुक्रवार (9 अगस्त) को जुम्मे की नमाज होने की वजह से जममू में सुबह अघोषित कर्फ्यू ढील नहीं दी गई थी। हालांकि कुछ दुकानदारों ने सुबह दुकानें खोलने का प्रयास किया परंतु सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बंद करवा दिया।

Article 370: Section 144 withdrawn from Jammu | कश्‍मीर में आंशिक ढील में जुम्मे की नमाज, जम्‍मू से धारा 144 हटाई गई, लेकिन बाकी प्रतिबंध जारी

File Photo

Highlightsजम्मू शहर में लागू की गई धारा 144 पांचवें दिन हटा दी गई, जबकि कश्‍मीर में आंशिक ढील के बीच लोगों को अपने घरों के पास स्थित मस्जिदों में नमाज अदा करने की अनुमति दी गई।डीसी जम्मू ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए सभी कल शनिवार 10 अगस्त से सभी स्कूल-कालेज खोलने की अनुमति भी दे दी है।

जम्मू शहर में लागू की गई धारा 144 पांचवें दिन हटा दी गई, जबकि कश्‍मीर में आंशिक ढील के बीच लोगों को अपने घरों के पास स्थित मस्जिदों में नमाज अदा करने की अनुमति दी गई। डीसी जम्मू ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए सभी कल शनिवार 10 अगस्त से सभी स्कूल-कालेज खोलने की अनुमति भी दे दी है। हालांकि जम्‍मू संभाग में फिलहाल इंटरनेट तथा अन्‍य प्रतिबंध जारी हैं जबकि कश्‍मीर में दावों के बावजूद इंटरनेअ और फोन नहीं चले।

शुक्रवार (9 अगस्त) को जुम्मे की नमाज होने की वजह से जममू में सुबह अघोषित कर्फ्यू ढील नहीं दी गई थी। हालांकि कुछ दुकानदारों ने सुबह दुकानें खोलने का प्रयास किया परंतु सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बंद करवा दिया। जिला प्रशासन ने नमाज के बाद दोपहर 3 बजे से शाम 8 बजे तक ढील देने का पहले से ही एलान कर रखा था।

आदेश में उन्होंने कल शनिवार से स्कूल-कालेज बदस्तूर खुलने की अनुमति भी दे दी। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों वे अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे कल से वे नियमित रूप से अपने कार्यालयों में उपस्थित रहें। हालांकि डीसी जम्मू द्वारा जारी इस आदेश में मोबाइल इंटरनेट शुरू करने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

हालात की समीक्षा के बाद प्रशासन ने जम्मू संभाग के तीन जिलों सांबा, कठुआ और ऊधमपुर में शुक्रवार से स्कूल खोलने का फैसला किया गया था।

Web Title: Article 370: Section 144 withdrawn from Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे