आर्टिकल 370: मायावती ने कहा, अंबेडकर नहीं थे 370 के पक्ष में, कांग्रेस नेताओं के कश्मीर जाने पर उठाए सवाल

By आदित्य द्विवेदी | Updated: August 26, 2019 10:51 IST2019-08-26T10:51:38+5:302019-08-26T10:51:38+5:30

बहुजन समाज पार्टी ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के फैसले का समर्थन किया था। अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने विपक्षी नेताओं के कश्मीर दौरे पर तीखे सवाल किए हैं।

Article 370: Mayawati said, Ambedkar was not in favor of 370, Congress leaders raised questions on going to Kashmir | आर्टिकल 370: मायावती ने कहा, अंबेडकर नहीं थे 370 के पक्ष में, कांग्रेस नेताओं के कश्मीर जाने पर उठाए सवाल

आर्टिकल 370: मायावती ने कहा, अंबेडकर नहीं थे 370 के पक्ष में, कांग्रेस नेताओं के कश्मीर जाने पर उठाए सवाल

Highlightsबसपा ने संसद में आर्टिकल 370 हटाए जाने के मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया था।मायावती ने कहा- बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर हमेशा ही देश की समानता, एकता व अखण्डता के पक्षधर रहे हैं

मायावती ने सोमवार को बताया कि उन्होंने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के फैसले के समर्थन क्यों किया। साथ ही बसपा सुप्रीमो ने कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों के नेताओं के कश्मीर दौरे पर सवाल भी उठाए। गौरतलब है कि बसपा ने संसद में आर्टिकल 370 हटाए जाने के मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया था।

मायावती ने सोमवार को लगातार तीन ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, 'जैसाकि विदित है कि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर हमेशा ही देश की समानता, एकता व अखण्डता के पक्षधर रहे हैं इसलिए वे जम्मू-कश्मीर राज्य में अलग से धारा 370 का प्रावधान करने के कतई भी पक्ष में नहीं थे। इसी खास वजह से बीएसपी ने संसद में इस धारा को हटाये जाने का समर्थन किया।'

बसपा सुप्रीमो ने आगे लिखा, 'लेकिन देश में संविधान लागू होने के लगभग 69 वर्षों के उपरान्त इस धारा 370 की समाप्ति के बाद अब वहाँ पर हालात सामान्य होने में थोड़ा समय अवश्य ही लगेगा। इसका थोड़ा इंतजार किया जाए तो बेहतर है, जिसको माननीय कोर्ट ने भी माना है।'

विपक्षी नेताओं के कश्मीर दौरे पर सवाल उठाते हुए मायावती ने लिखा, 'ऐसे में अभी हाल ही में बिना अनुमति के कांग्रेस व अन्य पार्टियों के नेताओं का कश्मीर जाना क्या केन्द्र व वहां के गवर्नर को राजनीति करने का मौका देने जैसा इनका यह कदम नहीं है? वहाँ पर जाने से पहले इस पर भी थोड़ा विचार कर लिया जाता, तो यह उचित होता।'

Web Title: Article 370: Mayawati said, Ambedkar was not in favor of 370, Congress leaders raised questions on going to Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे