शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 17, 2021 00:07 IST2021-09-17T00:07:07+5:302021-09-17T00:07:07+5:30

Arrested for raping on the pretext of marriage | शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

नोएडा (उप्र) , 16 सितंबर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवती को शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा की एक युवती एक निजी फैक्ट्री में बतौर मैनजर नौकरी करती है। करीब तीन साल पहले युवती की मुलाकात फैक्ट्री में नौकरी करने वाले एक युवक से हुई थी।

कुमार के अनुसार युवती का आरोप है कि तीन वर्षों तक आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और इस दौरान उसने उससे अलग-अलग बहाने बनाकर करीब पांच लाख रुपये हड़प लिए।

पुलिस के मुताबिक जब युवती ने शादी के लिए कहा तो वह धर्म परिवर्तन कराने के लिए युवती पर दबाव बनाने लगा और जब युवती ने इससे इनकार कर दिया तो आरोपी धमकी देने लगा। इस बीच आरोपी ने एक अन्य युवती से शादी कर ली। इस मामले में पीड़िता ने 30 अगस्त को कोतवाली बिसरख में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arrested for raping on the pretext of marriage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे