ईडी की हिरासत में अर्पिता मुखर्जी ने कहा, ‘मंत्री पार्थ चटर्जी मेरे घर के एक कमरे में अवैध पैसे और दस्तावेज रखते थे, जहां केवल कुछ लोग ही जा सकते थे’

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 27, 2022 06:22 PM2022-07-27T18:22:30+5:302022-07-27T18:25:23+5:30

ईडी की पूछताछ में अर्पिता मुखर्जी ने दावा किया है मंत्री पार्थ चटर्जी उनके घर को किसी बैंक की तरह प्रयोग में ला रहे थे।

Arpita Mukherjee in ED custody said, 'Minister Partha Chatterjee used to keep illegal money and documents in a room of my house, where only a few people could go' | ईडी की हिरासत में अर्पिता मुखर्जी ने कहा, ‘मंत्री पार्थ चटर्जी मेरे घर के एक कमरे में अवैध पैसे और दस्तावेज रखते थे, जहां केवल कुछ लोग ही जा सकते थे’

फाइल फोटो

Highlightsईडी द्वारा पश्चिम बंगाल स्कूल नौकरी घोटाले में गिरफ्तार हुई अर्पिता मुखर्जी ने किया बड़ा खुलासा अर्पिता मुखर्जी ने कहा कि पार्थ चटर्जी उनके घर का प्रयोक किसी बैंक की तरह किया करते थे अर्पिता के मकान के उस कमरे में पार्थ चटर्जी समेत केवल कुछ लोगों के प्रवेश की अनुमति थी

कोलकाता:प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पश्चिम बंगाल स्कूल नौकरी घोटाले में ममता बनर्जी सरकार के वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी के साथ गिरफ्तार की गईं अर्पिता मुखर्जी ने कथित तौर पर ईडी द्वारा की गई पूछताछ में कहा कि मंत्री पार्थ चटर्जी अपने अवैध धन और गोपनीय दस्तावेजों को रखने के लिए उनके घर का इस्तेमाल किया करते थे।

खबरों के मुताबिक ईडी की पूछताछ में अर्पिता मुखर्जी ने दावा किया है पार्थ चटर्जी उनके घर को किसी बैंक की तरह प्रयोग में ला रहे थे। उनके मकान में एक कमरा विशेषतौर पर केवल पार्थ चटर्जी के पैसों को जमा करने के लिए आरक्षित था और उस कमरे के मंत्री चटर्जी समेत केवल कुछ चुनिंदा लोगों के प्रवेश की अनुमति थी।

इसके साथ ही अर्पिता मुखर्जी ने एजेंसी को कथित तौर पर यह भी जानकारी दी कि तृणमूल नेता पार्थ चटर्जी हफ्ते-10 दिन में उनके घर आते ही रहते थे। इसके अलावा अर्पिता ने एक और सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि पार्था चटर्जी केवल मेरे साथ ही नहीं बल्कि एक और महिला के घर का प्रयोग अवैध पैसों को रखने के लिए किया करते थे और वह महिला उनकी बेहद करीबी मित्र भी है।”

इस खुलासे के अलावा एक और बात सामने आ रही है कि प्रवर्तन निदेशालय ने अर्पिता मुखर्जी के घर में मारे गये छापे के दौरान दो ऐसी डायरी बरामद की है, जिसके बारे में एजेंसी दावा कर रही है कि उन डायरियों के जरिये वो डब्ल्यूबीएसएससी घोटाले से जुड़े महत्वपूर्ण खुलासे कर सकती है।

ईडी सूत्रों के मुताबिक बरामद की गई डायरियों में कई ऐसी बातें लिखी हैं, जो कथित तौर पर पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) भर्ती अनियमितताओं के बारे में हैं। इस घोटाले में पार्थ चटर्जी पर आरोप है कि शिक्षकों की भर्ती के लिए उनसे अवैध धनराशि ली गई है।

ईडी सूत्रों का कहना है कि डायरी में लिखी बातों को समझने के लिए डिकोडिंग विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। ईडी का प्रयास है कि 3 अगस्त से पहले डायरी में लिखी बातों को डिकोड करवाना है, ताकि वो पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के हिरासत में रहते उस विषय में पूछताछ कर सके।

लेकिन इसके साथ ईडी अधिकारियों का कहना है कि डायरी की लिखावट पार्थ चटर्जी या अर्पिता मुखर्जी की राइटिंग से मेल नहीं खा रही है, इससे संदेह पैदा हो रहा है कि इस पूरे मामले में कोई तीसरा शख्स भी शामिल हो सकता है।

ईडी ने इस समय पार्थ चटर्जी को कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके साल्ट लेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित अपने दफ्तर में रखा है, जहां उनके लिए अस्थायी लॉकअप बनाया गया है।

Web Title: Arpita Mukherjee in ED custody said, 'Minister Partha Chatterjee used to keep illegal money and documents in a room of my house, where only a few people could go'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे