नई दिल्ली: सरकारी भवनों मे जाने के लिए आने वाले दिनों में 'आरोग्य सेतु' ऐप जरूरी हो सकता है. सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है. पीएमओ इससे संबंधित प्रस्ताव पर विचार कर रहा है. यह ऐप बताता है कि आप किसी कोरोना पीडि़त के नजदीक तो नहीं है.
हालांकि, इस ऐप में मांगी गई कुछ इजाजतों को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि सरकार इससे यह पता लगा सकती है कि कोई व्यक्ति कहां गया है. लेकिन, सरकार ने इसको लेकर इनकार किया है. एक अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों से बैठक के दौरान भी यह मसला आया था.
राज्यों से भी कहा जा रहा है कि वे अपने यहां पर भी इस तरह की संभावना का विचार करे. इससे सरकारी भवनों में मौजूद कर्मचारी और अधिकारी को कोरोना पीडि़तों के संपर्क में आने से बचाया जा सकेगा. यह ऐप सभी सरकारी कर्मचारियो के लिए अनिवार्य करने पर भी विचार किया जा रहा है.
चीनी ऐप की तर्ज पर चीन में भी इस तरह का एप्प पहले से ही कार्यरत है. वहां पर किसी भी सरकारी या निजी कार्यालय भवनों में जाने के लिए उस विशेष एप्प का होना जरूरी है. उसे गेट पर लगे सेंसर पर दिखाने के बाद ही गेट खुलता है. अगर व्यक्ति का तापमान सामान्य से अधिक होता है, तो गेट नहीं खुलता है. साथ ही वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मी उस संबंधित मोबाइल के आधार पर व्यक्ति की सूचना अधिकारियों को देता है या फिर उस व्यक्ति से रपट करने को कहता है.