सेना ने आतंकित करने के लिए अफस्पा का बेजा फायदा उठाया : मंत्री
By भाषा | Updated: December 12, 2021 21:03 IST2021-12-12T21:03:20+5:302021-12-12T21:03:20+5:30

सेना ने आतंकित करने के लिए अफस्पा का बेजा फायदा उठाया : मंत्री
कोहिमा, 12 दिसंबर नगालैंड के मंत्री वी काशिहो संगताम ने रविवार को आरोप लगाया कि सेना ने 1958 से ही लोगों की ‘हत्या करने एवं उन्हें आतंकित करने’ के लिए सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफस्पा) का ‘अनुचित फायदा’ उठाया है।
यहां कोनयाक यूनियन द्वारा कैंडल लाइट विजिल प्रदर्शन में ईस्टर्न नगालैंड लेजिसलेचर्स यूनियन की ओर से उन्होंने कहा कि इस कानून का निरसन पूर्वोत्तर के लोगों की दीर्घकालिक मांग है।
ईस्टर्न नगालैंड लेजिसलेचर्स यूनियन विधानसभा के 60 में से 20 विधायकों का प्रतिनिधित्व करता है।
राज्य के भूगर्भ विज्ञान, खनन तथा मृदा एवं जल संरक्षण मंत्री भूसंगताम ने कहा, ‘‘अफस्पा लगाये जाने के कारण हमारे लोगों ने सुरक्षाबलों के हाथों लंबे समय से अनकही पीड़ा झेली है।’’
उन्होंने कहा , ‘‘ अफस्पा के कारण हजारों जानें चली गयीं तथा घर बर्बाद हो गये लेकिन ऐसा जान पड़ता है कि इस कानून के विरूद्ध प्रदर्शन का बहरे कानों पर कोई असर नहीं पड़ा।’’
मंत्री ने कहा कि अफस्पा ‘अशांत क्षेत्रों ’ में अर्द्धसैनिक बलों को किसी परिसर की तलाशी लेने, बिना वारंट के किसी को गिरफ्तार करने तथा महज संदेह के आधार पर गोली मारने या हत्या कर देने का असीमित अधिकार देता है।
उन्होंने कहा, ‘‘ ओटिंग में अप्रत्याशित नरसंहार के बाद शब्द यह बताने के लिए अब जरूरी नहीं रह गये कि यह कानून क्या है। यह कुछ नहीं बल्कि दमनकारी एवं भेदभावकारी है और इसे जाना ही चाहिए। ’’
मंत्री ने कहा कि नगालैंड सरकार ने अफस्पा के निरसन के लिए एक मंत्रिमंडलीय मेमो पारित किया और उसने इसकी जांच के लिए एसआईटी भी बनायी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।