सेना ने लद्दाख में बर्फबारी के कारण फंसे आठ लोगों को बचाया

By भाषा | Updated: April 23, 2021 15:33 IST2021-04-23T15:33:56+5:302021-04-23T15:33:56+5:30

Army rescues eight people stranded in Ladakh due to snowfall | सेना ने लद्दाख में बर्फबारी के कारण फंसे आठ लोगों को बचाया

सेना ने लद्दाख में बर्फबारी के कारण फंसे आठ लोगों को बचाया

श्रीनगर, 23 अप्रैल सेना ने भारी बर्फबारी के बाद लद्दाख क्षेत्र के खारदुंग ला इलाके में फंसे आठ लोगों को बचा लिया है। एक रक्षा प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भारी बर्फबारी के कारण बुधवार को उत्तरी पुल्लू - खारदुंग ला टॉप - दक्षिणी पुल्लू मार्ग पर यातायात बाधित हो गया और कई गाड़ियां उसमें फंस गयीं। इसके बाद सियाचिन ब्रिगेड ने बचाव अभियान शुरू किया।

प्रवक्ता ने कहा कि पांच किलोमीटर के क्षेत्र में तीन वाहन फंसे हुए थे जबकि एक गाड़ी पलट गयी थी। उन्होंने कहा कि सेना की टुकड़ियों ने बर्फ को हटाकर आठ नागरिकों को बचा लिया।

उन्होंने कहा कि बचाए गए लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी। उनमें से कुछ पास के खारदुंग गांव के थे, उन्हें उनके घरों तक पहुंचा दिया गया और शेष लोगों को खालसर में ठहराया गया है।

प्रवक्ता ने कहा कि खारदुंग ला टॉप में, कुल 10 नागरिकों को बचाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army rescues eight people stranded in Ladakh due to snowfall

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे